Kanpur: सेंट्रल पर पुनर्विकास के काम में आएगी तेजी; ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में होगा बदलाव...
प्लेटफॉर्म 9 की ओर से रूफ टॉप बनाए जाने की तैयारी पूरी हो गई है
कानपुर, अमृत विचार। सेंट्रल स्टेशन पर 28 से सिटी साइड पर पुनर्विकास का काम तेज हो जाएगा। निर्माण कंपनी की ओर से प्लेटफॉर्म 9 की ओर से रूफ टॉप बनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह रूफ टॉप दोनो एफओबी के बीच बनाया जाना है। खास बात यह है कि इस निर्माण से प्लेटफॉर्म नौ पर आने वाली ट्रेनों के संचालन पर भी असर पड़ सकता है। यात्रियों को गाड़ियों के प्लेटफॉर्म में परिवर्तन का सामना करना पड़ सकता र्है।
सेंट्रल पर 26 के बाद से पुनर्विकास के कार्यों में तेजी आएगी। गुरुवार को इसके लिए निर्माण इकाइ के अधिकारियों की ओर से एक बैठक हुई। तय किया गया कि 28 से सिटी साइड की ओर से रूफ टॉप का काम तेज होगा। इसके लिए बड़ी मशीनों को भी सिटी साइड के पास तैनात कर दिया गया है। उधर कार्य में किसी तरह की बाधा न हो इसके लिए सिटी साइड स्थित पार्किंग को भी दूसरे स्थान पर ले जाने तैयारी चल रही है।
माना जा रहा है कि पार्किंग को सिटी साइड पर ही किसी दूसरे स्थान पर एक या दो दिन में ले जाया जाएगा। पार्किंग के स्थान बदलाव इसलिए भी किया जा रहा है जिससे निर्माण में लगी बड़ी मशीनों की आवाजाही में किसी तरह की समस्या सामने न आए।
ट्रेनें बदलेंगी प्लेटफॉर्म
प्लेटफॉर्म 9 के पास निर्माण तेज होने के बाद इस प्लेटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को दूसरे प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट की जाएंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इसेक लिए पहले ही सर्वे किया गया है। निर्माण इकाई की ओर से दिए गए समय के बाद ट्रेनों के प्लेटफॉर्म में बदलाव किया जाएगा।