बरेली: वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मी

बरेली: वाहन चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे पुलिसकर्मी

बरेली, अमृत विचार। वाहनों की चेकिंग के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली में जुटे हैं। इसके कारण आए दिन लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद के हालात बनते रहते हैं। गैर जनपद व गैर प्रांतों के चालकों के साथ अवैध वसूली के साथ-साथ बदसलूकी भी आए दिन होती है। इन्हें ज्यादा परेशान किया जाता …

बरेली, अमृत विचार। वाहनों की चेकिंग के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी अवैध वसूली में जुटे हैं। इसके कारण आए दिन लोगों और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद के हालात बनते रहते हैं। गैर जनपद व गैर प्रांतों के चालकों के साथ अवैध वसूली के साथ-साथ बदसलूकी भी आए दिन होती है। इन्हें ज्यादा परेशान किया जाता है।

शहर की सड़कों पर भारी यातायात के साथ ही सीवर लाइन और ओवरब्रिज निर्माण के कारण भी आए दिन वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए चौराहों पर लगाए गए पुलिसकर्मी चेकिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति उनके कहे अनुसार चढ़ावा नहीं चढ़ाता है तो वे अभद्रता पर आमादा हो जाते हैं या फिर कोई न कोई कमी दर्शाकर चालान कर देते हैं।

चालान की कीमत अधिक होने के कारण बाहरी जिलों या बाहरी प्रदेशों से आए लोग चढ़ावा चढ़ाने के बाद आगे बढ़ जाते हैं। सेटेलाइट चौराहा, बीसलपुर चौराहा, बदायूं रोड और लाल फाटक क्षेत्र में लगाए गए पुलिसकर्मी शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं से आने वाले वाहन चालकों के साथ आए दिन अभद्रता करते रहते हैं। पुलिस के आगे कोई कुछ बोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है। मजबूरन लोग चढ़ावा चढ़ाकर आगे बढ़ जाते हैं।

अवैध वसूली में सुभाष नगर का दरोगा बदनाम
सड़कों पर खुलेआम हो रही अवैध वसूली के लिए सुभाष नगर थाने में तैनात एक दरोगा काफी बदनाम है। उसके खिलाफ तत्कालीन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लिए कई लोगों ने प्रार्थना पत्र भी दिए थे लेकिन उसकी जड़ें इतनी मजबूत थीं कि उसके खिलाफ एसएसपी से कार्रवाई नहीं करा सके। इस दरोगा ने एक अधिवक्ता, एक पार्षद व आंवला के नगरपालिका कर्मी से बदसलूकी भी की थी। साथ ही उनसे रुपये भी छीनने के आरोप भी लगे थे। इसके बाद भी उक्त दरोगा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

अफसरों का संरक्षण प्राप्त पुलिसकर्मी कर रहे लूट
लोगों का कहना है कि पुलिस अधिकारियों का संरक्षण प्राप्त पुलिसकर्मी ही लोगों को परेशान करते हैं। यदि ऐसा नहीं है तो पिछले दिनों सुभाष नगर के एक दरोगा के खिलाफ हुई शिकायतों के बाद भी उस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? पुलिस अधिकारियों की इस कार्यशैली से लोग परेशान हैं।

ताजा समाचार

Kanpur: शादी पक्की होने पर युवक ने किया शारीरिक शोषण, तिलक व सगाई में ठगे 41 लाख, अब तोड़ा रिश्ता, जानिए मामला
बहराइच: बिना वीजा के भारतीय सीमा में घुसपैठ करते गिरफ्तार हुई दक्षिण कोरिया की महिला  
रामपुर: सिंगापुर में नौकरी लगवाने के बहाने हड़ने पांच लाख रुपये, रिपोर्ट दर्ज
Bahraich News : वन मंत्री ने नर्सरी में लगे पौधों के विकास पर जताया संतोष, बोले- पौधों की देखभाल के साथ देते रहे खाद पानी
Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...
कल से शुरू होगा गोवा विधानसभा का सत्र, 26 मार्च को पेश किया जाएगा बजट