अमेठी: अश्लील गाना बजाकर मौलाना मना रहे थे रंगरलियां, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

अमेठी: अश्लील गाना बजाकर मौलाना मना रहे थे रंगरलियां, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

अमेठी, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र जायस अन्तर्गत मोजमगंज निकट एक मस्जिद के मौलाना तेज आवाज में अश्लील गाना बजाकर एक युवती के साथ रंगरलियां मना रहे थे। बताते है कि मौलाना का यह कृत्य लंबे समय से चल रहा था। मौलाना की इस हरकत से स्थानीय लोग नाराज थे। उन्ही के समुदाय के कुछ लोग मौलाना पर नजर बनाए हुए थे। बुधवार की देर रात युवती को मस्जिद के बगल में मढ़हिया में प्रवेश करते लोगों ने देख लिया। उसके बाद महिलाओं संग दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने पहुंचकर मौलाना और युवती को रंगरलियां मनाते पकड़ लिया। 

जायस कोतवाली क्षेत्र के मोजमगंज के पास टिकरा बाग गोडा बगिया में एक मस्जिद है। उस मस्जिद में करीब 7 वर्षो से एक मौलाना रह रहे थे। मस्जिद में रह रहे मौलाना हमेशा नकाब में रहते थे, जिसकी वजह से आज तक किसी ने उसकी शक्ल और सूरत नहीं देखी थी। साथ ही उनके नाम और मूल निवास पर भी संशय बना हुआ है। पहचान छिपाकर रह रहे मौलाना पर स्थानीय लोगों में शक था। ग्रामीणों ने मौलाना के क्रिया कलाप पर निगरानी बढा दी थी, तो शक हकीकत में बदलता चला गया। 

बुधवार देर रात को मस्जिद के बगल मढ़हिया में स्थानीय एक युवती को जाते ग्रामीणों ने देखा। उसके बाद हकीकत जानने के लिए रात्रि करीब सवा एक बजे दो दर्जन महिला पुरुष मस्जिद के आस पास फैल गए। मढ़हिया के भीतर बूफर और साउंड पर अश्लील गाना बज रहा था। भीड़ में से एक युवक ने मढ़हिया में बने आलीशान बेडरूम में घुसा तो मौलाना और युवती रंगरलियां मनाते पकड़े गए। युवक के चिल्लाने पर मस्जिद के आस पास मौजूद लोगों ने घेर लिया और जोर-जोर की आवाज लगाकर मौलाना की हकीकत से रूबरू कराने के लिए ग्रामीणों को इकट्ठा कर लिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना जायस पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौलाना और युवती को पकड़कर थाने ले गई। 

मौलाना की आय का स्रोत आज तक किसी को नहीं मालूम है। जबकि प्रतिवर्ष शबेरात के समय दिन-रात जलसा आयोजित होता है और उस जलसे में लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं। एक स्थानीय निवासी की बात माने तो रंगरलियां मनाते समय मौलाना के बेडरूम से मंहगी ब्रांडेड पानी की बोतलें और शक्ति वर्धक कैप्सूल भी मिले हैं। पहले भी देर रात तक महंगी गाड़ियों से लड़कियों लाने ले जाने की बात सामने आ रही है। रंगरलियां मनाते समय की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिलने का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें -मलिहाबाद के पूर्व विधायक इंदल रावत पर धोखाधड़ी का आरोप,कोर्ट के आदेश पर FIR दर्ज

ताजा समाचार

Prayagraj News : न्यायिक अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : परिवार न्यायालय सीपीसी के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करने में सक्षम
Kanpur: साहब! पत्नी और ससुरालवालों से बचाओ, पीटते हैं...मारपीट प्रताड़ना से तंग होकर युवक ने दर्ज कराई FIR
Prayagraj News : छात्रसंघ चुनाव मामले में निर्देश के लिए विश्वविद्यालय के अधिवक्ता को दिया समय
हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने होटल में की छापामारी, वीडियो बनाकर मांगे रुपये, पुलिस ने भेजा जेल...जानिए मामला
Pilibhit News: सर्जरी सुनकर मरीज को आई आर्थिक दिक्कत की याद..मिला निशुल्क इलाज, अब खिला चेहरा, जानिए पूरा मामला