रायबरेली: राहुल गांधी की यात्रा गुजरने के बाद भाजपाइयों ने गंगाजल से धुली सड़क, लगाए जय श्रीराम के नारे

बछरावां, रायबरेली, अमृत विचार। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के खूब नारे लगाए। वहीं यात्रा के गुजरने के बाद कस्बे में सड़क को टैंकर से गंगाजल लाकर धुलाई की। बछरावां भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवेश वर्मा की अगुवाई में दर्जनों महिला एवं पुरुष कार्यकर्ताओं ने कस्बे की सड़कों को गंगाजल से धुलकर राहुल की यात्रा का विरोध किया।
मंडल अध्यक्ष भाजपा प्रवेश वर्मा ने बताया कि सनातन धर्म का विरोध करने वाले राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के पश्चात हम लोगों ने उनके अपवित्र विचार जो बछरावां की सड़कों पर गूंजे हैं उसको मिटाने के लिए कस्बे की सड़कों को गंगाजल से धोया है, ताकि बछरावां कस्बा सनातन विरोधियों की वाणी से अपवित्र न हो सके।
इसी कड़ी में युवा भाजपा नेता हरिओम चतुर्वेदी ने भी राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराने पर राहुल गांधी और उनकी पार्टी को आड़े हाथों लिया और उनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा को ढकोसला बताते हुए 2024 में रायबरेली में कमल खिलाने की बात कही।
यह भी पढ़ें:-Lucknow पहुंची राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, स्वागत के लिए जुटे सैकड़ों लोग, लगा भीषड़ जाम