बरेली: अमृत भारत सिटी और आंवला स्टेशन का 26 को PM मोदी करेंगे शिलान्यास, तैयारियों में जुटे अधिकारी

बरेली: अमृत भारत सिटी और आंवला स्टेशन का 26 को PM मोदी करेंगे शिलान्यास, तैयारियों में जुटे अधिकारी

बरेली, अमृत विचार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत भारत योजना के तहत विकसित किए जा रहे स्टेशनों के विकास कार्यों का शिलान्यास 26 फरवरी को करेंगे। इज्जतनगर मंडल के सिटी स्टेशन और मुरादाबाद मंडल के स्टेशन आंवला भी ऑनलाइन शिलान्यास किया जाएगा। प्रधानमंत्री बरेली सिटी श्मशान भूमि पर निर्माणाधीन अंडरपास का भी शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों में अधिकारी जुटे हुए हैं।

मुरादाबाद मंडल में आंवला के अलावा बालामऊ, बुलंदशहर, गढ़मुक्तेश्वर, कोटद्वार, सेवहरा स्टेशन शामिल हैं। वहीं इज्जतनगर रेल मंडल में बरेली सिटी के अलावा गुरसहायगंज, पीलीभीत, कन्नौज, टनकपुर, काशीपुर स्टेशन शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: फाइनेंसर ले गया वाहन, 7 साल बाद आया 1.82 लाख का रोड टैक्स...गाड़ी मालिक हैरान