बरेली: ठग ने बैंक अधिकारी बनकर महिला के खाते से उड़ाए पांच लाख, SSP के आदेश पर FIR

बरेली: ठग ने बैंक अधिकारी बनकर महिला के खाते से उड़ाए पांच लाख, SSP के आदेश पर FIR

बरेली, अमृत विचार: प्रेमनगर निवासी आर्किटेक्ट की बुजुर्ग मां से साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बनकर खाते से पांच लाख रुपये उड़ा लिए। ठग ने बैंक खाते में मोबाइल नंबर अपडेट करने का झांसा दिया था। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के आदेश पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

डीडीपुरम निवासी आर्किटेक्ट पवन भट्ट ने बताया कि उनकी मां कमला भट्ट (70) का एक्सिस बैंक में खाता है। उनकी मां के फोन पर 30 दिसंबर 2023 को एक फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को एक्सिस बैंक का अधिकारी बताकर बैंक में मोबाइल नंबर अपडेट करने का झांसा दिया।

इसके बाद एप के माध्यम से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करके पांच लाख रुपये बैंक खाते से निकाल लिए। उन्होंने थाना पुलिस से शिकायत की। इसके बाद उन्होंने एसएसपी से शिकायत की। एसएसपी के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस ने अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ऑनलाइन हाजिरी के विरोध में सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन, लखनऊ कूच करने की दी चेतावनी