प्रयागराज: सेंट्रल जेल के 18 सिद्धदोष बंदी नए जिला जेल में हुए स्थानांतरित

प्रयागराज: सेंट्रल जेल के 18 सिद्धदोष बंदी नए जिला जेल में हुए स्थानांतरित

नैनी, प्रयागराज। नए जिला जेल में आखिरकार बंदियों को स्थानांतरित करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया। रविवार को पूलिस महानिदेशक/ महानिरीक्षक कारागार एस एन साबत के निर्देश पर उप महानिरीक्षक कारागार प्रयागराज परिक्षेत्र राजेश कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में केन्द्रीय कारागार नैनी से डेढ़ दर्जन सिद्धदोष बंदियों को जिला कारागार में शिफ्ट कर दिया गया। 

क्षमता से अधिक बंदियों का बोझ झेल रही प्रयागराज की सेंट्रल जेल नैनी को अब राहत मिलना प्रारंभ हो गया है। नैनी सेंट्रल जेल परिसर में 173 करोड़ की लागत से जिला कारागार का निर्माण कार्य कराया गया है। बीते 26 दिसंबर को लगभग 28 सौ बंदियों जिला जेल में शिफ्ट किया जाना था। इसको लेकर जेल के अधिकारियों ने तैयारी पूरी कर ली थी। लेकिन शासन की ओर से अधिसूचना जारी होने का इंतजार किया जा रहा था।

अधिसूचना जारी होने के बाद रविवार को 18 सिद्धदोष बंदियों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच नवीन जिला जेल  में  स्थानांतरित कर दिया गया। हालांकि 28 सौ बंदियों को जिला जेल में शिफ्ट किया जाना था।

यह भी पढे़ं: बहराइच: छावनी में नाले के किनारे मिला युवक का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त