बरेली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लगा भीषण जाम...डेढ़ घंटे तक थमा रहा शहर

बरेली पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, लगा भीषण जाम...डेढ़ घंटे तक थमा रहा शहर

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार शाम साढ़े आठ बजे बरेली पहुंचे। उनके आने से पहले एयरफोर्स गेट से सर्किट हाउस तक पुलिस ने ट्रैफिक बंद कर दिया। इसकी वजह से करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा और इसमें फंसे लोग परेशान हुए।

+56125

मुख्यमंत्री के गाजियाबाद से रविवार रात 8.20 बजे बरेली त्रिशूल एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुलिस ने एयरपोर्ट से डेलापीर होते हुए सर्किट हाउस तक का यातायात बंद करा दिया। जिससे करीब डेढ़ घंटे तक वाहनों का आवागमन थम गया। बुद्ध विहार, चंद्रमणि नगर, डेलापीर, ईंट पजाया चौराहा, शाहमतगंज में जाम लग गया। मुख्यमंत्री को देखने के लिए सड़कों पर लोग उमड़े तो गलियों में भी जाम की स्थिति हो गई। त्रिशूल एयरबेस से जब मुख्यमंत्री का काफिला सर्किट हाउस पहुंच गया तब जाम खुल सका, इसके बाद वाहन काफी देर तक रेंगते रहे।

654132165

रास्ते में आए सांड़ तो पुलिस के फूले हाथ पांव
जिस वक्त मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ का काफिला सर्किट हाउस पहुंचने को एयरफोर्स के अंदर तैयार था। उसी दौरान डेलापीर चौराहा पर दो सांड सड़क के बीचों बीच आ गए। ऐसे में पुलिस कर्मियों के हाथ पांव फूल गए। किसी तरह से पुलिस कर्मियों ने दोनों सांडों को वहां से हटाया और मार्ग खाली करवाया।

यह भी पढ़ें- बरेली: बिजली बिलों में गड़बड़ी रोकेगा विभाग, अब मीटर रीडर के साथ कर्मचारी भी रहेंगे मौजूद