कानपुर: UP Police Exam: शहर में सवा दो लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा; सुगम यातायात के लिए बंद रहेगा मेट्रो निर्माण कार्य...

कानपुर: UP Police Exam: शहर में सवा दो लाख परीक्षार्थी देंगे परीक्षा; सुगम यातायात के लिए बंद रहेगा मेट्रो निर्माण कार्य...

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 की लिखित परीक्षा शहर में 17 और 18 फरवरी को होगी। इसको लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सारी तैयारियां पूरी कर लीं हैं। कुल 110 सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटरों पर दो दिन में सवा दो लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। ये परीक्षा दो पालियों में सुबह 10 से 12 और दोपहर 3 से 5 बजे के बीच होगी। लिखित परीक्षाएं दो-दो घंटे की होंगी। 

1000 या इससे ज्यादा क्षमता वाले केंद्रों पर एसीपी तैनात रहेंगे। यहां दो मुख्य आरक्षी, तीन पुरुष और दो महिला आरक्षी तैनात रहेंगी। 501 से 1000 तक की क्षमता के केंद्रों पर इंस्पेक्टर तैनात होंगे। एक मुख्य आरक्षी, तीन पुरुष और दो महिला पुलिस कर्मी तैनात रहेंगी। 500 तक की क्षमता वाले परीक्षा केंद्रों पर सब इंस्पेक्टर तैनात होंगे। सेंटर के मुख्य गेट पर एक मुख्य आरक्षी, दो पुरुष और एक महिला पुलिस कर्मी रहेंगी। 

उन्हीं परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा जिनकी उस पाली में परीक्षा होगी। प्रवेश द्वार पर ही एक्सेस कंट्रोल की समुचित व्यवस्था की जाएगी। चेहरे और मूल पहचान पत्र से ही प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षार्थी अपने साथ आधार कार्ड, ई आधार कार्ड, वोटर आईडी या ड्राइविंग लाइसेंस लेकर आएं। 

पहचान की पुष्टि न होने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ दो पुलिस सशस्त्र पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। गोपनीय सामग्री ले जाने वाले वाहन पर एक मुख्य आरक्षी तैनात रहेगा। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी कंट्रोल रूम में एक दरोगा की तैनाती होगी। 

चारों डीसीपी को सौंपी गई जिम्मेदारी

परीक्षा के नोडल अधिकारी बनाए गए अपर पुलिस उपायुक्त कानून एवं व्यवस्था मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा कराने के लिए कमिश्नरेट के चारों जोन सेंट्रल, पश्चिम, दक्षिण, पूर्वी के डीसीपी को पत्र भेज दिया गया है। वे लोग अपने-अपने यहां के केंद्रों में व्यवस्था करने में जुट गए हैं। 

संयुक्त पुलिस आयुक्त ने ली बैठक 

उप्र पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा की तैयारियों को लेकर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर की अध्यक्षता में जीआरपी, आरपीएफ, रोडवेज़, ट्रांस्पोर्ट, यातायात के अधिकारियों के साथ कार्यालय में बैठक की गई। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मीटिंग में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात शिवा सिंह, मुख्य परिचालन अधिकारी केसीटीएसएल, रोडवेज एआरएम उपस्थित रहे।

आज व कल नहीं होगा मेट्रो का काम

उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस पदों की भर्ती को लेकर 17 व 18 को परीक्षा होनी है, जिसमें सवा दो लाख परीक्षार्थी भाग लेंगे। परीक्षा के दौरान यातायात प्रभावित न हो इसके लिए मेट्रो निर्माण कार्य पर रोक लगाई गई है। एडीसीपी शिवा जी ने बताया कि 16 व 17 फरवरी की रात से अगले दिन सुबह छह बजे तक मेट्रो का काम पूरी तरह से बंद रहेगा।