Pilibhit News: बोर्ड परीक्षा में 2456 शिक्षक करेंगे ड्यूटी, कंट्रोल रूम स्थापित

 Pilibhit News: बोर्ड परीक्षा में 2456 शिक्षक करेंगे ड्यूटी, कंट्रोल रूम स्थापित

DEMO IMAGE

पीलीभीत ,अमृत विचार: यूपी बोर्ड की परीक्षा को संपन्न करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है। केंद्रों का निर्धारण करने के बाद अब कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाने पर काम चल रहा है। माध्यमिक के अलावा बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। जिसकी सूची तैयार कर ली गई है। अब सभी की ड्यूटी क्यूआर कोड से लगाई जाएगी। जिसमें कोई भी बहाना नहीं चलेगा। कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जा चुका है।   

यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से होगी। इस बार परीक्षा में  कुल 44780 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल में 24970 और इंटरमीडिएट 19810 परीक्षार्थी हैं। इसको देखते हुए परीक्षा केंद्र की संख्या 76 कर दी गई थी। सीसीटीवी और जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाने के बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

इस बार करीब कक्ष निरीक्षक के तौर पर 2456 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। जिनमें 1977 बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यामिक के  479 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल है। हालांकि पिछली बार परीक्षा में 3500 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई थी। जिनमें कुछ रिजर्व रहे थे। जिनको विषम परिस्थतियों में लगाया गया। 

एक केंद्र पर कम से कम 10 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाने का प्रस्ताव बनाया है। इसको लेकर डीआईओएस गिरजेश कुमार चौधरी की ओर से बेसिक शिक्षा विभाग को पत्र भेजकर शिक्षक मांगे गए है। ताकि उनकी ड्यूटी चार्ट बनाया जा सके। फाइनल सूची तैयार करने के बाद डीएम को भेजी  गई। जिस पर अंतिम मुहर लग गई है। यह डेटा बोर्ड को भेजा जाएगा।

462 शिक्षकों की पुलिस परीक्षा में रहेगी ड्यूटी
जिले में होने वाली पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा के लिए  माध्यमिक और बेसिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगाई गई है। सभी शिक्षकों को प्रवेश परीक्षा शांतिपूर्वक व निष्पक्ष तरीके से कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

बता दें कि 17-18 फरवरी को पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा है। यह परीक्षा जिले में भी कराई जा रही है। परीक्षा दो दिनों में दो-दो पालियों में आयोजित की जानी है। जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता सहित रिजर्व में अधिकारियों को नामित भी कर दिया गया है। अब परीक्षा कराने के लिए केंद्रों पर कक्ष निरीक्षकों को तैनात करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से 462 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई है।  इनमें 231 बाह्य कक्ष निरीक्षक और 231 अतंरिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।  इस परीक्षा में बाहरी जिलों के शिक्षिकों की ड्यूटी लगाई है।

यूपी बोर्ड की परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इस बार 2456 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा पुलिस परीक्षा में भी  शिक्षकों की डिमांड भेजी गई है। पुलिस परीक्षा में 462 शिक्षिकों ने ड्यूटी लगाई है--- गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- Pilibhit News: तीन गांव के छह घरों में चोरी, नकदी-जेवरात समेट ने गए चोर