Pilibhit News: तीन गांव के छह घरों में चोरी, नकदी-जेवरात समेट ने गए चोर

Pilibhit News: तीन गांव के छह घरों में चोरी, नकदी-जेवरात समेट ने गए चोर

बरखेड़ा, अमृत विचार: अभी पूरनपुर में हुई चालीस लाख की डकैती की घटना का 17 दिन बाद भी खुलासा नहीं हो सका था कि चोरों ने भी ग्रामीण अंचलों में दस्तक दे डाली। जिरौनिया पुलिस चौकी से दो किमी दूर तीन गांव में छह मकानों से चोर हजारों का सामान समेट ले गए। खास बात रही कि कहीं गृहस्वामी छत पर तो कुछ घर के बाहर ही सो रहे थे। एक मकान में तो चोरों को देखने के बाद भी गृहस्वामी बेटे व उसके दोस्त आने की बात समझ शांत रहा। दूसरे दिन सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। एक रात में कई मकानों में हुई चोरी की घटनाओं से हड़कंप मचा रहा।

घटना बुधवार देर रात की है। बरखेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम जिरौनिया निवासी सूरजपाल पुत्र जमुना प्रसाद पीलीभीत में प्राइवेट नौकरी करते हैं। रात को खाना खाने के बाद वह दो बच्चे और पत्नी संग छत पर सोने चले गए। देर रात चोर मकान में घुसे और कमरों में पहुंचकर संदूक का ताला तोड़कर दस हजार रुपये , कपड़े, बर्तन चोरी कर ले गए। इसी गांव के निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक लालाराम के मकान में भी चोरी हुई।  

वह पत्नी संग घर पर सो रहे थे। बेटा रविंद्र पीलीभीत में बने मकान में रहता है। देर रात खिड़की काटकर चोर मकान में घुस आए। यहां से चोर 35 हजार रुपये, कपड़े, बर्तन चोरी कर लिए। दूसरे दिन बक्शा गांव के बाहर खेत में पड़ा मिला। इसके अलावा गांव मड़ियन निवासी शिवदयाल गिरी के घर पर भी घटना हुई। यहां से चोर दो हजार रुपये, मोबाइल की बैटरी चोरी कर ले गए।  

इसी गांव में सत्येंद्र कुमार मौर्य का जनसेवा केंद्र है। इसको भी चोरों ने निशाने पर ले लिया। दरवाजे का कुंडा काटकर चोर भीतर घुसे और दो हजार रुपये, कंप्यूटर आदि चोरी कर ले गए।  मुड़ियन गांव के ही सूरजपाल घर के बाहर चारपाई डालकर सो रहे थे। इनके यहां से चोर आठ हजार रुपये, अंगूठी, कपड़े आदि चोरी कर ले गए। बताते हैं कि पीड़ित की देर रात आहट पर आंख खुली और चोर लोगों को घर से निकलते हुए भी देखा। 

मगर वह ये समझ वापस सो गए कि हो सकता है कि बेटे के साथ कोई परिचित आए हों।  इसके अलावा भैंसहा सतरापुर गांव निवासी दिनेश चंद्र बुधवार रात गन्ना तौल कराने गए हुए थे। पारिवार के अन्य सदस्य कमरों में सो रहे थे। इस बीच ऊपरी मंजिल पर चोर पहुंच गए और वहां बने कमरे का ताला तोड़कर दस हजार रुपये, जेवरात समेत दो लाख कीमत का सामान समेट ले गए। 

गुरुवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी गई। तीन गांव के छह घरों में चोरी का पता लगते ही इंस्पेक्टर मृदुल कांत शुक्ला पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और मौका मुआयना कर जानकारी जुटाई। चोरी की घटनाओं को लेकर गांव में हड़कंप मचा रहा। 

तीन गांव के छह घर नहीं, दो गांव के तीन घरों में चोरी की घटना की सूचना मिली है। मौका मुआयना कर जानकारी की गई है। फील्ड यूनिट टीम भी बुलाई गई थी। एक घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। मामले की जांच कर रहे हैं। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी--- मृदुल कांत शुक्ला, इंस्पेक्टर बरखेड़ा।

यह भी पढ़ें- Pilibhit News: रेलवे से जुड़ी कई मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत, छावनी बना पूरनपुर...पुलिस-प्रशासन अलर्ट

ताजा समाचार

अयोध्या: रामपथ पर बने हैं 26 शेल्टर, लेकिन नहीं रुकती हैं ई बसें, बना शो पीस
Etawah में युवक-युवती ने दी जान: युवक पर था भगाकर ले जाने का आरोप, केस दर्ज होने पर दोनों ने खा लिया जहर
बदायूं: बंदरों के आतंक से गिरी कच्ची दीवार के मलबे में दबकर गई तीन साल के मासूम जान
Bareilly: नई जेनरेशन ने तो शहर के इस थियेटर में फिल्म देखी ही नहीं होगी, 70 साल बाद दोबारा जान फूंकने की तैयारी 
अटल की कविताओं के अपमान पर भड़के लोग, बीजेपी विधायक ने कार्रवाई को बताया गलत, जानिये पूरा मामला
सावधान: महाकुम्भ में फर्जी संस्था के नाम पर लूट, पर्ची काट वसूल रहे रुपये, कमीशन पर हो रहा काम