हिस्ट्रीशीटर सनी देओल का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस!

हिस्ट्रीशीटर सनी देओल का शव कुएं में मिलने से फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस!

प्रयागराज, अमृत विचार। सनी देओल की लाश गोपीगंज के पास एक कुएं में मिला है। चौकिये नहीं यह फिल्म एक्टर सनी देओल नहीं, बल्कि हंडिया थाने का एक हिस्ट्रीशीटर है। जिसकी लाश भदोही जिले के गोपीगंज के एक कुएं में पाई गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिन पहले या अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था। फिलहाल पुलिस शव को कुएं से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हंडिया थाने के हिस्ट्रीशीटर सनी देओल का शव भदोही जिले के गोपीगंज में एक कुएं से मिला। पुलिस ने उसके जेब से मिले मोबाइल फोन और आधार कार्ड से उसकी पहचान कर उसके घरवालों को सूचना कर दी। घरवालों के मुताबिक वह शनिवार को अपने दो साथियों के साथ निकला था। इसके बाद घर नही लौटा। घरवालों ने थाने में बेटे के गायब होने की सूचना दी थी। 

पुलिस के मुताबिक सदरेपुर निवादी सनी देओल (30) पुत्र जोखूलाल थाने का हिस्ट्रीशीटर था। परिवार मे छह भाई और छह बहन है। सनी भाइयों में सबसे छोटा था। उसके खिलाफ हंडिया, प्रयागराज और भदोही जिले के विभिन्न थानों में दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे। 15 सितंबर 2023 को हंडिया थाने की पुलिस ने शनी को बम, तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से अपराध कर रहा था।  

बीते शनिवार को यह अपने दो दोस्तों के साथ निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा। भदोही जिले के गोपीगंज के अंजही मोहाल में गुरुवार को एक पुराने कुएं में उसकी लाश मिली। जेब से मिले मोबाइल से उसकी पहचान की गयी। हत्या और आत्महत्या दोनो पहलुओं पर जांच की जा रही है। इसका पता लगाने में पुलिस जुटी है।

यह भी पढे़ं: वाराणसी: काशी में 15 हजार करोड़ से अधिक का निवेश करेंगे 124 निवेशक, 43 हजार युवाओं को घर बैठे मिलेगा रोजगार