भारतीय नागरिक को 51 महीने की जेल की सजा, अमेरिकी बुजुर्ग महिला से की थी धोखाधड़ी 

भारतीय नागरिक को 51 महीने की जेल की सजा, अमेरिकी बुजुर्ग महिला से की थी धोखाधड़ी 

वाशिंगटन। अमेरिका की एक अदालत ने 24 वर्षीय भारतीय नागरिक को कम्प्यूटर हैक कर एक बुजुर्ग अमेरिकी महिला से 1,50,000 डॉलर की ठगी करने के जुर्म में 51 महीने की जेल की सजा सुनायी है। अमेरिका के एक अटॉर्नी ने बताया कि प्रतिवादी हरियाणा निवासी सुखदेव वैद ने दिसंबर 2023 में ऑनलाइन धोखाधड़ी का जुर्म स्वीकार कर लिया था।

अमेरिकी अटॉर्नी जेसी लास्लोविच ने बताया कि सुखदेव ने एक अंतरराष्ट्रीय कम्प्यूटर हैकिंग योजना के जरिए महिला से धोखाधड़ी की जिसमें देशभर में बुजुर्ग अमेरिकी महिलाओं को निशाना बनाया गया और 12 लाख डॉलर से अधिक का नुकसान हुआ। अदालत ने बुधवार को आदेश दिया कि जेल से रिहा होने के बाद वैद को प्रत्यर्पण के लिए सीमा शुल्क और आव्रजन प्रवर्तन ब्यूरो की रिमांड में भेजा जाएगा। साथ ही अदालत ने वैद पर 12,36,470 डॉलर का जुर्माना भी लगाया।

लास्लोविच ने कहा, ‘‘हमारे देश के बाहर के लोगों के लिए मोंटाना वासियों को निशाना बनाना बहुत आम हो गया है खासतौर से ऑनलाइन धोखाधड़ी के संबंध में। लेकिन इस बार नहीं। एफबीआई की दृढ़ता के कारण वैद संघीय जेल जा रहा है।’’ संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) ने वैद को सह-आरोपी एडली जोसेफ के साथ उस समय गिरफ्तार किया था जब वे पैसा एकत्रित करने के लिए मोंटाना जा रहे थे। एक मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार, जोसेफ को इस मामले में पहले ही दो साल और नौ महीने की जेल की सजा सुनायी जा चुकी है। 

ये भी पढ़ें : PM मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री के साथ की बैठक, व्यापार को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

ताजा समाचार

बदायूं: प्रेम विवाह के बाद धर्म परिवर्तन का दबाव, पति को खिलाया मांस और जबरन पढ़वाई नमाज
कृष्ण जन्मभूमि मामला: सुप्रीम कोर्ट ने मामले एकीकृत करने के आदेश के खिलाफ याचिका पर नोटिस किए जारी 
अयोध्या: महापौर ने कहा- घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करेगा नगर निगम
Kanpur Dehat: मिट्टी लदे डंपर ने बाइक सवार डीजे ऑपरेटर को मारी टक्कर, मौत, लोगों में आक्रोश, आरोपी चालक फरार
बलिया में फर्जी दरोगा गिरफ्तार, तमंचा बरामद...SI बताकर लोगों पर जमाता था धौंस
Kanpur: मंत्रालय को सौंपी गई एलिवेटेड रोड की डीपीआर, परीक्षण में पास होने पर शुरू होगी बजट आवंटन की प्रक्रिया