PM मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री के साथ की बैठक, व्यापार को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

PM मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री के साथ की बैठक, व्यापार को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

क़तर। भारत और कतर ने परस्पर व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के इरादे का इज़हार किया है। कतर की यात्रा पर देर रात दोहा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की।

Image

विदेश मंत्रालय के अनुसार ​दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और क्षेत्र एवं आसपास शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

Image

कतर के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री  मोदी के सम्मान में रात्रिभोज भी आयोजित किया। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के बाद श्री मोदी आबू धाबी से दोहा पहुंचने पर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत कतर के विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने किया। 

प्रधानमंत्री मोदी की कतर कीयह दूसरी यात्रा है, वह पहली बार जून 2016 में कतर आये थे। आज प्रधानमंत्री कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे तथा विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कतर में असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों का आभार व्यक्त किया 

प्रधानमंत्री ने कतर की राजधानी में अपने आगमन पर असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। मोदी कतर की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार रात दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है। उन्होंने पहली बार जून 2016 में कतर का दौरा किया था। मोदी ने ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, दोहा में असाधारण स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं। मोदी के यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, जिनमें मुस्लिम बोहरा समुदाय के सदस्य भी थे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।

ये भी पढ़े :- इमरान खान की पार्टी को झटका, पंजाब में तीन निर्दलीय उम्मीदवार विपक्षी दल में शामिल 

ताजा समाचार

IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया
प्रयागराज : पहलगाम में हुई आतंकवादी घटना में मृत जनों की स्मृति में रखा जाएगा दो मिनट का मौन
Lucknow fire incident : झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ी जलकर राख, दमकल की 12 गाड़ियों ने चार घंटे में पाया आग पर काबू