PM मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री के साथ की बैठक, व्यापार को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

क़तर। भारत और कतर ने परस्पर व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने के इरादे का इज़हार किया है। कतर की यात्रा पर देर रात दोहा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कतर के प्रधानमंत्री एवं विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय के अनुसार दोनों नेताओं ने व्यापार, निवेश, ऊर्जा, वित्त और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने पर विचारों का आदान-प्रदान किया। उन्होंने पश्चिम एशिया में हाल के घटनाक्रमों पर भी चर्चा की और क्षेत्र एवं आसपास शांति और स्थिरता बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।
कतर के प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज भी आयोजित किया। इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा के बाद श्री मोदी आबू धाबी से दोहा पहुंचने पर हवाई अड्डे पर उनका स्वागत कतर के विदेश राज्य मंत्री सोल्तान बिन साद अल-मुरैखी ने किया।
प्रधानमंत्री मोदी की कतर कीयह दूसरी यात्रा है, वह पहली बार जून 2016 में कतर आये थे। आज प्रधानमंत्री कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात करेंगे तथा विभिन्न द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे।
An exceptional welcome in Doha! Grateful to the Indian diaspora. pic.twitter.com/malGuS3jFW
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2024
प्रधानमंत्री मोदी ने कतर में असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों का आभार व्यक्त किया
प्रधानमंत्री ने कतर की राजधानी में अपने आगमन पर असाधारण स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। मोदी कतर की आधिकारिक यात्रा पर बुधवार रात दोहा पहुंचे। यह प्रधानमंत्री की कतर की दूसरी यात्रा है। उन्होंने पहली बार जून 2016 में कतर का दौरा किया था। मोदी ने ‘एक्स’ पर कुछ तस्वीरों के साथ लिखा, दोहा में असाधारण स्वागत! प्रवासी भारतीयों का आभारी हूं। मोदी के यहां पहुंचने पर भारतीय समुदाय के सदस्यों ने उनका स्वागत किया, जिनमें मुस्लिम बोहरा समुदाय के सदस्य भी थे। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और कतर की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने से पहले मोदी ने मंगलवार को एक बयान में कहा था कि दोहा में 800,000 से अधिक भारतीय समुदाय की मजबूत उपस्थिति हमारे लोगों से लोगों के बीच मजबूत संबंधों का प्रमाण है।
ये भी पढ़े :- इमरान खान की पार्टी को झटका, पंजाब में तीन निर्दलीय उम्मीदवार विपक्षी दल में शामिल