Shahjahanpur News: मानक विहीन बन रही सड़क, ग्रामीणों का प्रदर्शन
खुटार, अमृत विचार: रुजहा खुर्द में गांव के अंदर बनाई जा रही सड़क में मानक विहीन सामग्री लगाए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि मंडी समिति की तरफ से खुटार के गांव रुजहा खुर्द में सड़क बनाई जा रही है। आरोप है कि सड़क में मानक विहीन सामग्री डाली जा रही है। जिससे कई जगह से उखड़ने के साथ ही सड़क धंसने लगी है। अगर ऐसा ही रहा तो दो या तीन माह के अंदर ही सड़क गड्ढो में तब्दील होकर रह जाएगी। जिससे पहले की तरह ही लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इसी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में सत्यम वर्मा, कपिल, दीपक, आयुष, आकाश, निखिल प्रजापति, शिवम आज लोग एकत्र हुए और घटिया सामग्री लगाकर बनाई जा रही सड़क के विरोध में प्रदर्शन किया। लोगों ने बताया कि करीब दस दिनों से मंडी समिति की ओर से सड़क बनाई जा रही है।
सड़क में गिट्टी, कोलतार आदि सामग्री कम मात्रा में डाल रहे है। सड़क बनने के दौरान ही कई जगह से टूटने के कगार पर पहुंचने लगी है और धंस गई है। आलम यह है कि सड़क की हालत शुरुआत में ऐसी स्थिति में पहुंचने लगी है। तो सवाल उठना लाजिमी है कि कैसे महीनों तक सड़क चल पाएगी। लेकिन जिम्मेदारों की मनमानी के चलते घटिया सामग्री से सड़क का निर्माण हो रहा है। गांव के लोगों ने अधिकारियों से सड़क में लगाई गई घटिया सामग्री की जांच कराकर दोषी लोगों पर कार्रवाई और सड़क का काम मानक अनुरूप कराए जाने की मांग की है।
संकरी गलियों में पाइप लाइन डालने का विरोध, ग्रामीणों का प्रदर्शन
जलालाबाद- बसुआमई के ग्रामीणों ने गांव में संकरी गलियों में जल जीवन मिशन की पाइप लाइन बिछाए जाने का तहसील पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया है। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जल जीवन मिशन द्वारा सीसी की गलियों को तोड़कर बिछाया जा रहा है। गांव की गलियां पतली व संकरी है। रोड टूटने से लोगों को आवागमन में परेशानी होगी। इसलिए ग्रामीण रोड तोड़कर जल जीवन मिशन की पाइप नहीं डलवाना चाहते हैं। ग्रामीण सीसी मार्ग को नहीं तुड़वाना चाहते हैं। उन्होंने ठेकेदार को काम रुकवाने के निर्देश देने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में मुकेश वर्मा, रामस्वरूप, धर्मेंद्र, पप्पू, पिंटू, राजपाल आदि भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
मंडी समिति की ओर से सड़क बनवाई जा रही है, पीडब्ल्यूडी का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है, इसलिए जो भी कार्रवाई या जांच होगी वह मंडी के अधिकारी कर सकते हैं---केके वर्मा, जेई, पीडब्ल्यूडी खुटार।
मानक विहीन सड़क निर्माण की यदि बात सामने आएगी तो इसमें निश्चित तौर पर जांच कराई जाएगी और फिर उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी---संजय कुमार पांडेय, एसडीएम पुवायां।
यह भी पढ़ें- Shahjahanpur News: किशोरी से छेड़छाड़, भागते समय दीवार से टकराकर आरोपी घायल