Kanpur Dehat: हाईवे किनारे गड्ढे में मिली युवक की लाश; पीठ पूरी तरह से पड़ी थी काली... ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका...
कानपुर देहात, अमृत विचार। कानपुर-इटावा हाईवे पर खोजाफूल गांव के पास मंगलवार की सुबह एक गड्ढे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के साथ ही शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन देर शाम तक पहचान नहीं हो सकी। मौके के हालात देखने के बाद ग्रामीण हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जाहिर कर रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रारंभिक तौर पर हादसा बता रही है।
सिकंदरा थाना क्षेत्र के खोजाफूल गांव के पास कानपुर-इटावा हाईवे के किनारे एक गड्ढे में मंगलवार की सुबह 25 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला। गांव के लोग उधर से गुजरे तो शव पड़ा देखा। लाश की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर बारीकी से छानबीन कराई। फॉरेंसिक टीम ने जांच-पड़ताल कर साक्ष्य संकलित किए। बताते हैं कि युवक की पीठ पूरी तरह से काली पड़ी थी। ग्रामीणों की माने तो हत्या करके शव हाईवे के किनारे फेंका गया है।
मौके पर छानबीन करने के साथ ही पुलिस युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर जुटे लोग उसकी पहचान नहीं कर सके। लोगों का कहना है कि इसके पहले यह युवक इलाके में नजर नहीं आया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मर्च्युरी भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस मामले को सड़क हादसा मान रही है।
गले से नीचे नहीं उतर रही हादसे की बात
कानपुर-इटावा हाईवे के किनारे गड्डे में मिले युवक के शव को हादसे में मौत बताना किसी के गले नहीं उतर रहा है। पुलिस के हादसा बताने पर लोगों का कहना है कि अगर हादसे में मौत हुई होती तो शव हाईवे अथवा पटरी पर पड़ा होना चाहिए था, लेकिन शव हाईवे से दूर गड्ढे में पड़ा था, जो हत्या की ओर इशारा कर रहा है। लोगों का मानना है कि भले ही युवक की हत्या कहीं और की गई हो और शव यहां लाकर फेंक दिया गया हो।
प्रथम दृष्ट्टया मार्ग दुर्घटना में मौत प्रतीत होती है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण स्पष्ट होगा। - प्रिया सिंह, सीओ सिकंदरा