Up Board Exam 2024: परीक्षा कक्ष में 360 डिग्री पर घूमने वाले लगे सीसीटीवी; परीक्षा केंद्रों को लेकर जारी हुए ये निर्देश...पढ़ें...

Up Board Exam 2024: परीक्षा कक्ष में 360 डिग्री पर घूमने वाले लगे सीसीटीवी; परीक्षा केंद्रों को लेकर जारी हुए ये निर्देश...पढ़ें...

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा से पहले सभी उपकरण दुरुस्त कर लिए जाए। परीक्षा कक्षों में 360 डिग्री पर घूमने वाले सीसीटीवी ही लगे होने चाहिए। परीक्षा केंद्रों से एक किमी दायरे में कोई भी फोटो कॉपी मशीन, स्कैनर और न ही ध्वनि उपकरण बजने चाहिए। छात्राओं की चेकिंग सिर्फ महिला सुरक्षा अधिकारी या अध्यापिका करेंगी। 

परीक्षा 2

परीक्षा केंद्र पर शिक्षक अपने परिचितों को नहीं बुलाएगा। शिक्षक को अपना आधार कार्ड रखना जरूरी है, जो कभी भी चेक हो सकता है। सीएसए के कैलाश भवन सभागार में मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी समीक्षा बैठक में डीएम राकेश कुमार सिंह ने यह दिशा निर्देश अफसरों को दिए। 
 
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारी समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने जोनल, सेक्टर, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक अतिरिक्त व केंद्र व्यवस्थापक ऑनलाइन, ऑफलाइन, कंट्रोल रूम प्रभारी और सचल दल प्रभारियों का मार्ग दर्शन किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। 

डीएम ने कहा कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस तैनात रहेगी। जिले में परीक्षा के लिए कुल 129 सेंटर बनाए गए हैं। जिले को कुल 11 जोन में बांटा गया है और 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी भी वायस रिकार्ड के साथ होना चाहिए। रिकार्डिंग एक माह से एक साल तक रखनी चाहिए। साथ ही रिकार्डिंग की क्षमता बढ़ाना है। प्रत्येक कक्ष में दो कक्ष निरीक्षक की तैनाती होगी। 

डीएम ने कहा कि प्रश्न पत्र कड़ी सुरक्षा के बीच चार पहिया वाहन से भेजा जाएगा। अफवाहों की जांच जरूरी है। जोनल अधिकारी सबसे पहले अपने अधिकारी को सूचना देंगे। शिक्षकों को एक घंटा पहले केंद्र पर पहुंचना होगा। ऑनलाइन कंट्रोल रूम का ट्रायल अभी से शुरू हो जाना चाहिए। सेक्टर और जोन मजिस्ट्रेट पूरी नजर रखे। स्ट्रांग रूम में किसी भी अधिकारी के मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। 

शिक्षकों की और मांग 

बैठक के दौरान डीआईओएस ने कहा कि कुल 3239 महिला व 3933 पुरुष अध्यापक चाहिए। जिसमें 2300 पुरुष व 2643 महिला शिक्षक मिली हैं। अभी 930 पुरुष व 190 महिला शिक्षकों की और आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि राजकीय इंटर कालेज चुन्नीगंज में कांपियां रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम में भी सीसीटीवी लगाए जाएंगे। 

कमिश्नर से सुरक्षा मांगी गई 

अधिकारियों ने कहा कि 22 फरवरी को उत्तर पुस्तिका पहुंचाने के लिए कमिश्नर से सुरक्षा मांगी गई है। वहीं पेपर की सुरक्षा के लिए 20 पुलिस कर्मियों की तैनाती मांगी है। 

परीक्षार्थी व कक्ष निरीक्षक पिता-पुत्र न हो 

कैलाश भवन सभागार में डीएम ने बताया कि अगर परीक्षा केंद्र पर बेटा परीक्षा दे रहा है तो उसका पता जो शिक्षक है उसकी ड्यूटी वहां नहीं लगेगी। उसकी ड्यूटी तत्काल दूसरे परीक्षा केंद्र पर लगा दी जाए। 

शिक्षक से अभद्रता पर होगी कार्रवाई 

समीक्षा बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि परीक्षा लेने वाला शिक्षक लोक अधिकारी होता है। अगर शिक्षक के साथ कोई मारपीट या अभद्रता होती है तो उक्त पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं अगर शिक्षक का परिचित केंद्र पर आता है तो उसे भी अपराध माना जाएगा। पुलिस तत्काल कार्रवाई करें। 

पेन को खास तौर चेक करें 

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी का पेन जरूर चेक होना चाहिए,  क्योंकि मौजूदा समय में कई प्रकार के इलेक्ट्रानिक उपकरन पेन की तरह आए हैं। जिससे छात्र आसानी से नकल कर सकते हैं। परीक्षा से संबंधित नियमों का पालन होना चाहिए। 

ये जरूर ध्यान रखें 

-मोबाइल व इलेक्ट्रानिक उपकरण पर परीक्षा केंद्रों में रोक।
-परीक्षार्थी के जूते और मोजे न उतराएं, न अभद्रता की जाए। 
-प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों के प्रश्नपत्रों को गुप्त रखा जाए। 
-परीक्षा केंद्रों में बाहरी लोगों का प्रवेश न होने पाए। 
-छात्रों के प्रवेश पत्र से उसकी फोटो मिलान की जाए। 
-उत्तर पुस्तिका जमा कराकर ही परीक्षार्थी बाहर जाए। 
-सेंट्रल रिकार्ड रूम में आने-जाने वालों की लिखापढ़ी हो।

जिले में कुल परीक्षार्थियों की संख्या – करीब 96000

कुल बनाए गए परीक्षा केंद्र -129 

जीआईसी में कंट्रोल रूम- 02 

यह भी पढ़ें- Kanpur News: हैलट में सर्वर हुआ डाउन; मरीजों को हुई परेशानियां... निशुल्क की गई पैथोलॉजी व एक्सरे की जांच...