Basant Panchami 2024: उत्साह-उमंग से होगी 14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा... इस योग में करें पूजा

कानपुर में वसंत पंचमी का रवि योग सोने पर सुहागा

Basant Panchami 2024: उत्साह-उमंग से होगी 14 फरवरी को मां सरस्वती की पूजा... इस योग में करें पूजा

कानपुर, अमृत विचार। वसंत पंचमी पर इस बार कई खास योग हैं। जिसमें रवि योग उन लोगों के लिए फलदायी होगा जो सोना की खरीदारी या नए प्रतिष्ठान का उद्घाटन करना चाहते हैं। यह योग विशेष माना गया है। ऐसे विशिष्ट योग में विवाह, मांगलिक कार्य शुभ माने जाते हैं। 

उमंग व उत्साह के साथ 14 फरवरी बुधवार को मां सरस्वती का पूजन कर वसंत पंचमी मनाई जाएगी। इस बार वसंत पंचमी कई शुभ योग की साक्षी रहेगी। धर्म शास्त्र के अनुसार इस शुभ योग के स्वामी भगवान गणेश हैं। इस योग में सुख सौभाग्य व मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए अनुष्ठान कर सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य पंडित मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया पंचांग के अनुसार माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की शुरुआत 13 फरवरी को दोपहर 2:41 बजे हो रही है। 14 फरवरी को दोपहर 12:09 मिनट पर इसका समापन होगा। उदया तिथि 14 जनवरी को मिल रही है। इसलिए वसंत पंचमी 14 को ही होगी। रवि योग सुबह 10:43 से अगले दिन सुबह 7 बजे तक है। 

मां सरस्वती का पूजन विधि 

मां सरस्वती की पूजा करते समय माता की प्रतिमा अपने सामने रखें। कलश स्थापित कर गणेश व नवग्रह की पूजा करनी चाहिए। इसके बाद मां सरस्वती की पूजा करें। पूजा करते समय पहले आचमन करें। इसके बाद माता को फूल व माला चढ़ाएं। माता को श्रृंगार की वस्तुएं अर्पित करें। वसंत पंचमी पर माता को गुलाल अर्पित किया जाता है और सफेद वस्त्र। फल पीले रंग का चढ़ाना चाहिए। इस दिन माता को खीर का भोग लगाना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Kanpur Crime: फरार इनामी गैंगस्टर के खिलाफ NBW… अजय ठाकुर व उसके गुर्गों पर की कार्रवाई