मुरादाबाद : रेलवे के दावे हवा हवाई, यात्रियों की योजना धराशायी

मुरादाबाद, अमृत विचार। हाई स्पीड ट्रेन संचालन और समयबद्ध सेवाओं का दावा मंडल के यात्रियों को मुंह चिढ़ा रहा है। लंबी दूरी और विशेष सेवा की ट्रेनों के लिए अधिक किराया चुकाने के बाद भी यात्री समय से यात्रा पूरी नहीं कर पा रहे हैं।
सच तो यह है कि समय से रेल संचालन के विभागीय दावे हवाई हैं जबकि, यात्रियों की योजना धराशायी भी हो जा रही है। आंनद विहार की ओर आने वाली सत्याग्रह एक्सप्रेस 5:26 मिनट देरी से चल रही है। कुंभ एक्सप्रेस के यात्री 7:27 मिनट से ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं। उदयपुर साप्ताहिक मेल के देरी से चलने की सूचना से यात्री परेशान हैं।
मुरादाबाद से दिल्ली और मुरादाबाद से ही गजरौला के लिए चलने वाली स्पेशल ट्रेन भी विलंब से रवाना की गयी। अवध-असम, हिमगिरि, जननायक देर से चलने को सूचित हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद: साइबर फ्रॉड-महादेव बेटिंग एप से 21 करोड़ की ठगी, छत्तीसगढ़ के सात आरोपी गिरफ्तार