किच्छा: सरकारी भूमि पर खड़े 10 हरे पेड़ काट ले गए तस्कर

किच्छा, अमृत विचार। विधानसभा अंतर्गत ग्राम रजपुरा स्थित पवन फॉर्म की सरकारी भूमि पर लगे पेड़ों पर लकड़ी तस्करों द्वारा लगातार आरी चलाई जा रही है। विगत रात्रि भी चोरों ने दस हरे पेड़ों पर आरी चलाते हुए कई कुंतल लकड़ी चोरी कर ली और मौके से फरार हो गए।
सोमवार सुबह जब स्थानीय लोगों को पेड़ काटे जाने की जानकारी हुई तो तहसील प्रशासन को घटना की सूचना दी गई। तहसीलदार गिरीश चंद्र त्रिपाठी के निर्देश पर क्षेत्रीय पटवारी दीपक कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। बताया जा रहा है कि चोरों ने पवन फॉर्म की सरकारी भूमि पर लगे कदम के 10 हरे पेड़ काट लिए और कई कुंतल लकड़ी चोरी करने के बाद तस्कर मौके से फरार हो गए।
मौके पर केवल कटी हुई जड़ मिलने के बाद प्रशासन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। पटवारी दीपक सिंह ने बताया कि पवन फॉर्म क्षेत्र स्थित सरकारी भूमि पर लगे पेड़ों को पूर्व में भी लकड़ी तस्करों द्वारा चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आ चुका है तथा अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था।
उन्होंने बताया कि फिलहाल पवन फॉर्म की सरकारी भूमि पर लगे पेड़ों को चोरो से बचाने के लिए पेड़ों को नीलाम किए जाने की रिपोर्ट तहसील प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल सरकारी भूमि से लगातार हरे पेड़ों की चोरी का मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।