UP Board Exam: कानपुर में नोडल प्रभारी ने केंद्रों में सुरक्षा और तैयारी का लिया जायजा, बोर्ड को भेजेंगे रिपोर्ट...

UP Board Exam: कानपुर में नोडल प्रभारी ने केंद्रों में सुरक्षा और तैयारी का लिया जायजा, बोर्ड को भेजेंगे रिपोर्ट...

कानपुर, अमृत विचार। यूपी बोर्ड की 22 फरवरी से होने वाली परीक्षा के लिए शुक्रवार को नोडल प्रभारी ने जिले के 25 केंद्रों का निरीक्षण किया। दो दिवसीय दौरे में प्रभारी ने जिले में बने कंट्रोल रूम और संकलन केंद्र में कॉपियों का वितरण भी देखा। नोडल प्रभारी अब अपनी रिपोर्ट बोर्ड को भेजेंगे।

जिले के नोडल प्रभारी उप शिक्षा निदेशक संस्कृत शिक्षा निदेशालय प्रयागराज सीएल चौरसिया ने दो दिन तक शहर में परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिले में परीक्षा की तैयारी को जांचा गया। नोडल प्रभारी ने कानपुर नगर, नरवल, सरसौल, भीतरगांव, पतारा व घाटमपुर के परीक्षा केंद्रों पर खास निगरानी की। 

महाराजपुर के केंद्र में डीवीआर ठीक करते मिले शिक्षककर्मी 

नोडल प्रभारी को निरीक्षण के दौरान महराजपुर के सेठ राजाराम इंटर कॉलेज स्थित केंद्र में शिक्षकों व कर्मचारियों को सीसीटीवी से जुड़े डीवीआर को ठीक करते हुए पाया गया। पूछने पर पता चला कि परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम में मरम्मत का काम चल रहा है। दो दिन में पूरे केंद्र की स्थिति सामान्य हो जाएगी।  

कंट्रोल रूम को भी देखा और परखा

नोडल प्रभारी और उनकी टीम ने जिले में शिक्षा विभाग की ओर से बनाए गए कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। टीम ने कंट्रोल रूम से सभी केंद्रों की कनेक्टिविटी भी देखी। शिक्षा विभाग को 24 घंटे स्ट्रांग रूम की रिकॉर्डिंग किए जाने की सलाह दी। नोडल प्रभारी ने कॉपियों के वितरण की भी जांच की।  

छह उड़नदस्ते परीक्षा में रहेंगे तैनात

परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग की ओर से जिले में उड़नदस्ते बनाए गए हैं। यह उड़दस्ते परीक्षा के दौरान 129 केंद्रों पर छापेमारी करेंगे। इसी तरह विभाग की ओर से मंडल स्तर के उड़नदस्तों को भी तैयार कर लिया गया है। परीक्षा में चार उड़दस्ते ऐसे होंगे जो पूरे मंडल में छापेमारी करेंगे।  

अब तक 62 केंद्रों पर पहुंची दो लाख कॉपियां

शिक्षा विभाग की ओर से जिले के 62 परीक्षा केंद्रों में कॉपियों का अब तक वितरण किया गया। इनमें हाई स्कूल की लगभग एक लाख कॉपियां व इंटर की लगभग एक लाख उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं। परीक्षा कराए जाने के लिए बोर्ड की ओर से पहले चरण में 2.75 हजार कॉपियां व इंटर की 2.60 हजार कॉपियां जिले में अब तक आ चुकी हैं।

सुरक्षा और गोपनीयता के लिए कड़ी व्यवस्था

परीक्षा केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं और प्रश्न पत्र पहुंचने पर स्ट्रांग रूम की रिकॉर्डिंग एवं परीक्षा हॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों की परीक्षा अवधि की रिकॉर्डिंग को कम से कम छह माह  सुरक्षित रखना होगा। आवश्यकता पड़ने पर बोर्ड को उपलब्ध कराना होगा। 

स्ट्रांग रूम की चाबियां केंद्र पर तैनात स्टेटिक मजिस्ट्रेट के पास रहेंगी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में ही दोनों ताले खोले जाएंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र ले जाने पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक  जिम्मेदार होंगे। किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को मोबाइल फोन के साथ स्ट्रांग रूम में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: सेंट्रल स्टेशन पर ट्रेन का प्लेटफार्म बदला, हड़बड़ी में एस्केलेटर से गिरी महिला; दुर्घटना में टूटा पैर...

 

ताजा समाचार