Pakistan Election 2024 : पीएमएल-एन का दावा, नवाज शरीफ 'विजय भाषण' देने के लिए तैयार...पीटीआई ने लगाया धांधली का आरोप 

Pakistan Election 2024 : पीएमएल-एन का दावा, नवाज शरीफ 'विजय भाषण' देने के लिए तैयार...पीटीआई ने लगाया धांधली का आरोप 

इस्लामाबाद। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने शुक्रवार को कहा कि उसके प्रमुख नवाज शरीफ आम चुनाव के अंतिम नतीजों के बाद ‘‘विजयी भाषण’’ देने के लिए तैयार हैं और जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी द्वारा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के संपर्क में हैं। वहीं अचानक हुए नाटकीय बदलाव में नवाज शरीफ लाहौर की नेशनल असेंबली सीट 130, उनके भाई शहबाज शरीफ लाहौर की PP-158 सीट और उनकी बहन मरियम नवाज शरीफ PP-159 सीट से चुनाव जीत गए हैं।

पाकिस्तान में गुरुवार को हुए आम चुनाव धांधली के आरोपों और छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुए थे। खान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन दोनों चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं। तीन बार पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके 74 वर्षीय शरीफ शक्तिशाली सेना के समर्थन से चुनाव में रिकॉर्ड तीसरा कार्यकाल हासिल करने की उम्मीद कर रहे हैं। 

पीएमएल-एन की नेता एवं शरीफ की बेटी मरियम नवाज ने 'एक्स' पर कहा, कल रात मीडिया के एक वर्ग द्वारा जानबूझकर बनाई गई गलत धारणा के विपरीत, पीएमएल-एन केंद्र और पंजाब में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर रही है। उन्होंने कहा, कुछ नतीजे आने अभी बाकी हैं। अंतिम नतीजे मिलते ही एमएनएस (मियां नवाज शरीफ) विजय भाषण के लिए पीएमएल-एन मुख्यालय जाएंगे। इंशा अल्लाह।

 इस बीच, पीएमएल-एन नेता इशाक डार ने कहा कि 2024 के आम चुनाव में विजयी होने वाले निर्दलीय उम्मीदवार पार्टी के संपर्क में हैं। पूर्व वित्त मंत्री ने शुक्रवार को ‘जियो न्यूज’ से कहा, ‘‘निर्दलीयों ने हमसे संपर्क किया है और वे संविधान के मुताबिक अगले 72 घंटे में किसी पार्टी में शामिल होंगे। डार ने कहा कि पीएमएल-एन किसी को भी पार्टी में शामिल होने के लिए मजबूर नहीं कर सकती । उन्होंने कहा कि उनसे ऐसे उम्मीदवार संपर्क कर रहे हैं जो उनकी पार्टी में शामिल होने के इच्छुक हैं। 

पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, यदि निर्दलीय किसी भी राजनीतिक दल में शामिल नहीं हुए तो वे आरक्षित सीटें गंवा देंगे। नेशनल असेंबली की 336 सीट में से 266 पर ही मतदान कराया जाता है। लेकिन बाजौर में, हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद एक सीट पर मतदान स्थगित कर दिया गया था। अन्य 60 सीट महिलाओं के लिए और 10 अल्पसंख्यकों के लिए आरक्षित हैं, और ये जीतने वाले दलों को आनुपातिक प्रतिनिधित्व के आधार पर आवंटित की जाती हैं।

डार ने दावा किया कि शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पार्टी के पास पंजाब में बहुमत है और उसने चुनावों में नेशनल असेंबली की ज्यादातर सीट जीत ली हैं। उन्होंने दावा किया कि देर रात घोषित नतीजों के मुताबिक, पीएमएल-एन कई सीट पर आगे थी। डार ने कहा कि पीएमएल-एन प्रमुख शरीफ ने कहा था कि भले ही उनकी पार्टी को बहुमत मिल जाये, फिर भी वह अन्य पार्टियों से हाथ मिलाएंगे।

पीटीआई ने लगाया धांधली का आरोप 
इधर, पीटीआई उम्मीदवार चुनाव में धांधली का आरोप भी लगा रहे हैं। पीटीआई समर्थित कई उम्मीदवारों का कहना है कि रिटर्निंग अधिकारियों ने उन्हें बिना कोई उचित कारण बहाना बताए और बिना कोई नतीजा दिए उनके इलेक्शन कक्ष से जबरदस्ती बाहर भेज दिया। 

पीपीपी नेता जरदारी को चुनाव में मिली जीत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति एवं पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) नेता आसिफ अली जरदारी ने शहीद बेनजीराबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीत गये हैं। जरदारी ने पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार सरदार शेर मुहम्मद रिंद बलूच को पराजित किया। पाकिस्तान चुनाव आयोग द्वारा घोषित परिणाम के अनुसार जरदारी ने 146,989 मतों के अंतर से जीत हासिल की है। बलूच के पक्ष में 51,916 वोट पड़े।

ये भी पढ़ें : Pakistan Election 2024: 51 आतंकवादी हमले...10 सुरक्षा बलों सहित 12 लोगों की मौत, भारी हिंसा के बीच पाकिस्तान में हुआ मतदान

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....