बहराइच: ताला तोड़कर चोरों ने पार किया जेवरात और अन्य सामान, पुलिस ने की जांच

कैसरगंज/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत कुडौनी में देर रात को घर में घुसे चोरों ने जेवरात और अन्य सामान की चोरी की। कैसरगंज थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडौनी के मजरा कोठार मे बीती रात चोरों ने घर में रखी अलमारी का ताला तोड़कर हजारों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहजाद अली पुत्र हाकिम अली की पत्नी सुफिया खातून अपने बच्चों के साथ घर का दरवाजा बंद करके सो रही थी कि पास स्थित कमरे में रखी अलमारी को चोरों ने निशाना बनाया और अलमारी में रखें सोने के जेवर झुमकी पायल टप आदि सोने और चांदी के जेवर लेकर चोर फरार हो गए। अज्ञात चोर पूरे घर को खंगला और कीमती सामान लेकर चंपत हो गए।
सुबह जब पीड़ित महिला ने देखा तो कमरे का दरवाजा खुला मिला और अंदर रखी अलमारी के सारे लाकर खुले मिले जिसको देखकर वह हतप्रभ रह गई और अपनी कीमती सामान की तलाश करने में जुट गई। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की तफशीस शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-पहले चरण में जरवल से बहराइच तक बनेगी फोरलेन सड़क, 91 गांव के ग्रामीणों की जमीन होगी अधिग्रहीत