VIDEO : हल्द्वानी में बवाल के बाद संभल में कड़ी सतर्कता, पुलिस और आरएएफ जवानों ने किया पैदल भ्रमण

VIDEO : हल्द्वानी में बवाल के बाद संभल में कड़ी सतर्कता, पुलिस और आरएएफ जवानों ने किया पैदल भ्रमण

संभल अमृत विचार। हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद अति संवेदनशील संभल में कड़ी सतर्कता का माहौल बन गया है। चप्पे चप्पे पर पुलिस की तैनाती के साथ ही अधिकारियों ने निगरानी शुरू कर दी है।

हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद अति संवेदनशील संभल में शुक्रवार को सुबह से ही निगरानी और सुरक्षा के कड़े इंतजाम दिखाई दिए। विभिन्न प्वाइंटों पर पुलिस बल की तैनाती करने के साथ ही अधिकारियों ने भी भ्रमण शुरू कर दिया।

सीओ अनुज कुमार चौधरी ने कोतवाल पवन कुमार, भारी पुलिस बल और आरएएफ के जवानों के साथ पैदल भ्रमण शुरू किया। शंकर इंटर कॉलेज चौराहा से पुलिस और आरएएफ के जवान पैदल भ्रमण करते हुए अस्पताल चौराहा होते हुए आगे निकले। इस बीच ड्रोन कैमरे से भी निगरानी शुरू कर दी गई। भारी पुलिस बल और आरएएफ जवानों की मौजूदगी को लेकर लोगों को भी सुरक्षा का एहसास होने लगा।

ये भी पढ़ें : Haldwani Violence: बनभूलपुरा बवाल में दो लोगों की मौत, 100 से अधिक घायल, हिेंसा को लेकर डीएम ने कही ये बड़ी बात...