संभल : पत्नी से विवाद के चलते पति ने फंदे से लटककर दी जान

संभल : पत्नी से विवाद के चलते पति ने फंदे से लटककर दी जान

संभल/सिरसी/अमृत विचार। हजरतनगर गढ़ी थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद होने के बाद पति ने घर में रस्सी के फंदे पर लटककर जान दे दी। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा भरकर  शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना क्षेत्र के गांव बराही निवासी मोहम्मद आरिफ (38 वर्ष), पत्नी शबाना, दो बेटी और एक बेटे के साथ 11 वर्ष से बहजोई थाना क्षेत्र के गांव सुल्तानगढ़ में स्थित ससुराल में रह रहा था। मोहम्मद आरिफ ससुराल में ही मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहा था। पिता बुनियाद अली ने बताया कि मोहम्मद आरिफ ससुराल से कभी कभी ही घर आता था और मोहम्मद आरिफ का आये दिन पत्नी शबाना के साथ विवाद रहता था। मोहम्मद आरिफ मंगलवार को चेहल्लुम देखने गांव बराही आया।

खाना खाने के बाद मोहम्मद आरिफ रात नौ बजे घर में सोने चला गया। रात को दस बजे छोटा भाई रिजवान बाइक खड़ी करने मोहम्मद आरिफ के घर गया था तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था। आवाज लगाने के बाद भी मोहम्मद आरिफ की ओर से कोई जवाब नहीं आया। दीवार फांदकर अंदर पहुंचे रिजवान ने देखा तो मोहम्मद आरिफ छत में लगे लोहे के गार्डर में बंधी रस्सी के फंदे पर लटका हुआ था। जिससे रिजवान की चीख निकल गई।

चीख पुकार को सुनकर अन्य परिजन मौके पर पहुंचे और फंदा खोलकर मोहम्मद आरिफ को नीचे उतारकर आनन फानन में पास के ही डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने मोहम्मद आरिफ को मृत घोषित कर दिया।  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर मोहम्मद आरिफ का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें : संभल : पंखे का तार लगाते समय करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

ताजा समाचार

कानपुर में मर्चेंट चैंबर ट्रेड कमेटी ने पदाधिकारी किए मनोनित: व्यापारी बोले- वन नेशन वन इलेक्शन के साथ वन टाइम टैक्स भी होना चाहिए...
बदायूं: दोहरा हत्याकांड...बेटा निकला मां और भतीजी का कातिल, अवैध संबंध के शक में की थी हत्या
Gunah Season 2: शूटिंग के दौरान सुरभि ज्योति को करना पड़ा कई चुनौतियों का सामना 
शाहजहांपुर: चूहे मार दवा खाकर वायरल कर दी पोस्ट...पुलिस ने बचाई जान
विभागों की नाकामी आई सामने: विकास में 46 पायदान और पिछड़ा Kanpur, सीएम डैश बोर्ड में भी लुढ़का 10 पायदान
"भारतीय सेना सामर्थ्य, सक्षम और आधुनिक, हमारा मकसद विस्तारवाद नहीं विकासवाद है"- पीएम मोदी