बरेली: परीक्षा से पहले कॉलेज में नकल छिपा रहे छात्र, एलएलबी में सख्ती के बावजूद नहीं रुक रही नकल 

बरेली: परीक्षा से पहले कॉलेज में नकल छिपा रहे छात्र, एलएलबी में सख्ती के बावजूद नहीं रुक रही नकल 

बरेली, अमृत विचार : बरेली कॉलेज में सख्ती के बावजूद भी नकल पर रोक नहीं लग पा रही है। छात्र परीक्षा से पहले ही अलग-अलग स्थानों पर नकल छिपाकर रख जा रहे हैं। जब चेकिंग होती है तो नकल को बाहर फेंक दिया जाता है और उसके बाद फिर नकल की जाती है। वहीं सिर्फ कॉलेज का सचल दल ही चेकिंग कर रहा है। विश्वविद्यालय की ओर से कोई सचल दल नहीं आने का भी छात्र फायदा उठा रहे हैं।

बरेली कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा में अलग-अलग दिनों में अब तक पांच विद्यार्थी नकल करते पकड़े जा चुके हैं। कॉलेज में प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम परीक्षा शुरू होने से पहले और परीक्षा के दौरान भी कक्षों में कई बार चेकिंग करती है। इसके बावजूद कॉलेज में अलग-अलग जगहों पर नकल छिपी मिलती है।

कॉलेज में सुबह से कक्षाएं शुरू होती हैं और परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शुरू होती है। परीक्षा से कुछ समय पहले कॉलेज को खाली कराया जाता है लेकिन इससे पहले ही छात्र अलग-अलग स्थानों पर नकल छिपा देते हैं। छात्र पत्तों के नीचे, शौचालय, जेनरेटर रूम, खिड़की, एसी के नीचे या अन्य स्थान पर नकल छिपाते हैं।

प्रॉक्टोरियल बोर्ड एक जगह से नकल निकालकर जला देता है तो छात्र दूसरे स्थान पर नकल छिपा दे रहे हैं। वहीं कई छात्र नेता भी नकल करते हैं लेकिन कई बार इनपर कार्रवाई नहीं होती है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रुहेलखंड विश्वविद्यालय में बीएससी और एमएससी नर्सिंग की परीक्षा 20 से