प्रतापगढ़: विश्वकर्मा श्रम योजना के आवेदकों की आईडी हैक कर मांग रहे पैसा, शिकायत

प्रतापगढ़ अमृत विचार। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करने वालों की आईडी हैक कर जालसाज फोन करके पैसे की मांग कर रहे हैं। पैसा न देने पर उन पर दबाव डाला जा रहा है। आवेदकों ने सीडीओ से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।उन्होंने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
कोतवाली देहात के पूरे खुशई मोहनगंज गांव की सपना यादव, सुनीता देवी, रीना, नीता, खुशबू गौतम, श्वेता, विद्या, नीलू ने शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री विश्वकर्मा श्रम योजना का लाभ लेने के लिए माह भर पहले आवेदन किया था। इन सभी के शैक्षिक प्रपत्र जमा करने के लिए गरिमा गर्ल्स इंटर कालेज सराय भीमसेन बरईपुर मानधाता में बुलाया गया था।
इस दौरान संस्था के अधिकारियों ने आवेदकों से कहा कि आप लोग जाइए। प्रशिक्षण के लिए आपके मोबाइल नंबर पर फोन आएगा। इस दौरान इन सभी आवेदकों के मोबाइल नंबर पर बारी-बारी से फोन आया और इन्हें राजकीय आइटीआई में बुलाया गया। यहां पूछने पर पता चला कि वह फ्राड कंपनी है।
इस दौरान आवेदकों ने बताया कि कंपनी के सदस्यों ने हम लोगों की आईडी को हैक कर लिया है। मोबाइल पर फोन करके पैसे की मांग कर रहे हैं। ओटीपी मांगी जा रही है। न बताने पर धमकी दी जा रही है। सीडीओ नवनीत सेहारा का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन