प्रतापगढ़: अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की बाबा साहब की मूर्ति

प्रतापगढ़: अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त की बाबा साहब की मूर्ति

कुंडा/प्रतापगढ़, अमृत विचार। महेशगंज थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हीरागंज के आंबेडकर नगर कल्यानपुर में डा. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति लगाई गई है। मंगलवार की रात अराजक तत्वों ने डाक्टर आंबेडकर की मूर्ति में चेहरे को क्षत्रिगस्त कर दिया। 

सुबह लोगों ने देखा तो आक्रोशित हो गए। सूचना पर महेशगंज थाना प्रभारी श्रवण सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। आक्रोशित लोगों से बात कर समझाया। जानकारी मिलने पर बसपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार गौतम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अभय प्रताप सिंह पप्पन भी मौके पर पहुंचे। क्षतिग्रस्त मूर्ति की जगह नई लगवाने की बात कही। 

ग्रामीणों के समक्ष अभय प्रताप सिंह पप्पन ने नई प्रतिमा के लिए 21 हजार रुपए का आर्थिक  सहयोग किया। कहा कि महापुरुष की मूर्ति क्षतिग्रस्त करना दुर्भाग्य की बात है। पुलिस जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लंबित मांगों को लेकर नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने दिया धरना, डीएम को सौंपा ज्ञापन