पीलीभीत: ऑनलाइन पैटर्न पर लगेगी ड्यूटी, परिचय पत्र पर होगा विषय का उल्लेख

पीलीभीत: ऑनलाइन पैटर्न पर लगेगी ड्यूटी, परिचय पत्र पर होगा विषय का उल्लेख

पीलीभीत, अमृत विचार: जिले में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी जोरों पर है। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक तैयारियों को पूरा किया जा रहा है। परीक्षा केंद्र तय होने के बाद अब कक्ष निरीक्षकों की सूची बनाई जा रही है। 

इसके लिए शिक्षकों का ब्योरा ऑनलाइन दर्ज हो रहा है। इसकी सूची माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर चढ़ाई जा रही है। एक से दो दिन में तय कर लिया जाएगा कि इस बार कितने शिक्षकों की बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के रुप में ड्यूटी लगेगी।

कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी क्यूआर कोड से लगेगी, जोकि बोर्ड से ही जारी किया जाएगा। इतना ही ड्यूटी चार्ट भी सप्ताह भर पहले जारी होगा। ताकि किसी तरह की गड़बड़ी होने की कोई संभावना न रह जाए। बोर्ड में यह व्यवस्था पहली बार कराई जा रही है।  

22 फरवरी से बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो रही हैं। इस बार परीक्षा में  कुल 44780 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इनमें हाईस्कूल में 24970 और इंटरमीडिएट 19810 परीक्षार्थी शामिल है। परीक्षा संपन्न कराने के लिए 76 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। इस बार नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर विभाग पुख्ता तैयारी कर रहा है, ताकि परीक्षा केंद्रों पर नकल की कोई गुंजाइश न रहे। इसको लेकर सीसीटीवी कैमरे, वॉइस रिकॉर्डर आदि भी लगाए जा रहे हैं। 

परीक्षा केंद्रों की निगरानी जिला स्तरीय कंट्रोल रूम के अलावा मंडल और राज्य स्तर पर कंट्रोल रूम से होगी। केंद्र व्यवस्थापक और बाह्य केंद्र व्यवस्थाओं की सूची फाइनल कर दी गई है। दोनों सेक्टर में 76-76 केंद्र व्यवस्थापक बनाए गए हैं। अब कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी लगाई जा रही है। इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा के शिक्षक-शिक्षिकाओं का डाटा मांगा गया है। जिससे ऑनलाइन पोर्टल पर फीड कराया जा रहा है।

 जिससे परीक्षा से कुछ दिनों पूर्व तक कोई कमियां बाकी न रह जाएं। जो विद्यालय खुद डिटेल अपडेट कर रहे हैं, उन्हें छोड़ अन्य विद्यालयों को डाटा अपलोड करने के लिए निर्देशित भी कर दिया गया है। पिछली बार बोर्ड परीक्षा में 2935 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिसमें  1257 महिला और 1678 पुरुष शिक्षक शामिल थे। इसमें 40 फीसदी स्टाफ बेसिक शिक्षा विभाग से लिया गया था।

 हालांकि अभी डेटा फीड कराया जा रहा है। इसलिए अभी शिक्षकों की संख्या स्पष्ट नहीं हो सकी है। अब सिर्फ शिक्षा विभाग को डाटा फीड कर पोर्टल पर अपलोड करना है। ड्यूटी का निर्धारण बोर्ड से किया जाएगा।  पहली बार क्यूआर कोड व क्रमांक युक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार कराया जाएगा।

यूपी बोर्ड में पहली बार क्यूआर कोड वाले पहचान पत्र कक्ष निरीक्षकों को जारी किए जाएंगे। इसको लेकर बोर्ड ने शिक्षकों की प्रोफार्मा पर डिटेल मांगी है। जिसे पूरा कराया जा रहा है। यह कार्ड बोर्ड से ही जारी किए जाएंगे। जल्द ही कक्ष निरीक्षकों की सूची फाइनल कर दी जाएगी--- गिरजेश कुमार चौधरी, डीआईओएस।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: गोआश्रय में भरपूर भूसा और चोकर, फिर भी कमजोरी से गोवंश ने गंवाई जान, डीएम ने दिए निर्देश