लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस कल से होगी शुरू
लालकुआं, अमृत विचार। कल सोमवार से लालकुआं-बांद्रा सुपरफास्ट एक्सप्रेस का संचालन शुरू होने जा रहा है। इस विशेष ट्रेन को क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा, जबकि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से इस अवसर पर जुड़ेंगे।
विधायक डॉ. मोहन बिष्ट ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री धामी 21 अक्टूबर को अन्य कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे, इसलिए सांसद और वह स्वयं मिलकर इस नई ट्रेन को आज सुबह लालकुआं रेलवे स्टेशन से रवाना करेंगे।
यह ट्रेन प्रत्येक सोमवार को लालकुआं से और 22 अक्टूबर से प्रत्येक मंगलवार को बांद्रा टर्मिनस से चलेगी। ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे, जिसमें एलएसएल आरडी, जनरेटर सह लगेज यान, साधारण द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के कोच शामिल हैं।
इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी, जो उन्हें बांद्रा तक आसानी से पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें - किच्छा: पत्नी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज