खटीमा: शहीद के पिता ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

खटीमा: शहीद के पिता ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

खटीमा, अमृत विचार। पृथक राज्य आंदोलन में शहादत देने वाले शहीद परमजीत के माता-पिता ने राज्य बनने के बाद खुद को ठगा सा महसूस करते हुए 6 और 7 नवंबर को आमरण अनशन की चेतावनी दी है। शहीद के पिता, नानक सिंह, ने उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा दौरे के दौरान शासन-प्रशासन ने शीघ्र नौकरी देने का आश्वासन दिया, लेकिन वादे पर अमल नहीं हुआ।

नानक सिंह और उनकी पत्नी, शरण कौर, ने सवाल उठाया कि क्या उनका बेटा परमजीत शहीद नहीं था, जबकि अन्य शहीदों के आश्रितों को नौकरी और पेंशन दी जा रही है। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के बाद से उनकी मांगें लगातार अनसुनी की जा रही हैं।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी ने आश्वासन दिया कि शहीद के माता-पिता को हर संभव सहायता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सीएम ने कई बार मदद की है और शहीद के भाई को नौकरी दिलाने की प्रक्रिया का प्रयास किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: आधी रात आवारागर्दी: पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत 102 हुड़दंगियों को पकड़ा