आंध्र प्रदेश : तेलुगू देशम पार्टी के 13 विधायक विधानसभा से निलंबित

आंध्र प्रदेश : तेलुगू देशम पार्टी के 13 विधायक विधानसभा से निलंबित

विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष तम्मीनेनी सीताराम ने मंगलवार को 13 विपक्षी तेलुगु देशम पार्टी विधायकों को विधानसभा से निलंबित कर दिया। अमरावती में आयोजित विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन आज सुबह कार्यवाही शुरू होने पर तेदेपा विधायक सदन की आसंदी तक पहुंच गये। वे अध्यक्ष के आसन पर चढ़ गये और विधेयकों के कागजात फाड़कर उनकी ओर फेंक दिये।

तेदेपा सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों पर स्थगन प्रस्ताव के लिए अध्यक्ष पर दबाव डाला, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। वे सदन की कार्यवाही में बाधा डालते रहे। बाद में स्पीकर ने इन्हें निलंबित कर दिया।

इससे पहले तेदेपा विधायकों और विधानपरिषद सदस्यों ने आवश्यक वस्तुओं की कीमतें बढ़ाने के विरोध में विधानसभा के बाहर फायर स्टेशन सेंटर पर धरना दिया। उन्होंने हाथों में तख्तियां ले रखी थीं और बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए कदम उठाने में उदासीनता के लिए सरकार की निंदा की। 

ये भी पढ़ें - MP News: हर तरफ मची चीख-पुकार... पटाखा कारखाने में विस्फोट से 9 लोगों ने गंवाई जान, 200 घायल

ताजा समाचार