बरेली: कार में लगी आग, बाल बाल बचे पिता-पुत्र, फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
बरेली, अमृत विचार : कुदेशिया पुल के पास सोमवार रात चलती कार में अचानक आग लग गई। कार सवार पिता पुत्र ने नीचे उतरकर जान बचाई। फायर बिग्रेड ने आग बुझाई।इज्जतनगर क्षेत्र में कृष्णा काउंट्री निवासी रोहित खन्ना ने बताया कि सोमवार को वह अपने बेटे गर्वित के साथ राजेन्द्र नगर रिश्तेदार के यहां गए थे।
वापस आते वक्त कुदेशिया पुल के पास सिंचाई विभाग कार्यालय के सामने कार के बोनट से धुंआ उठता दिखाई दिया। कार रोककर जैसे ही उन्होंने बोनट खोला वैसे ही इंजन से आग की लपटें उठने लगीं। उन्होंने प्रेमनगर पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्निशमन के जवानों ने आग पर काबू पा लिया। रोहित ने बताया कि यदि वे कार न रोकते तो उनके और उनके बेटे की जान आफत में फंस सकती थी।
ये भी पढ़ें - बरेली: काम नहीं करने वाले पांच ठेकेदार ब्लैकलिस्ट होंगे, मेयर बोले- निगम की छवि को धूमिल करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे