महापौर ने फीता काटकर आटो-टेम्पों स्टैंड का किया शुभारंभ,सवारियों को मिलेगी बेहतर सुविधा
By Mangal Singh
On

लखनऊ अमृत विचार। लखनऊ की सड़कों पर पहली बार आटो-टेम्पों के लिए स्टैंड बनाए गए हैं। यह स्टैंड नगर-निगम की ओर से चिन्हित किए गए शहर के 45 स्थलों पर बनेंगे। पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चारबाग के रवींद्रालय आरक्षण केंद्र मेट्रो के नीचे व नत्था चौराहा को ठहराव स्थल घोषित किया गया है। इसकी शुरुआत महापौर सुषमा खर्कवाल ने फीता काटकर की। इस स्टैंड को संचालित करने की जिम्मेवारी टेंपो- टैक्सी एवं ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा को सौंपी गई है। इससे चारबाग में ऑटो-टेंपो से लगने वाले जाम से जहां राहत मिलेगी। वहीं, सवारियों को तय स्टैंड से ऑटो-टेंपो पकड़ने में आसानी होगी।