संभल: प्रख्यात संतों व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को कल्कि धाम शिलान्यास का आमंत्रण

संभल, अमृत विचार। संभल के ऐंचाड़ा कम्बोह में कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की संभावना के बीच तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने देश के कई प्रख्यात साधु संतों के साथ ही दिल्ली में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी शिलान्यास समारोह का निमंत्रण पत्र सौंपा। वहीं जनपद का पुलिस प्रशासन भी आयोजन स्थल पर अपनी तैयारियां पूरी करने में जुटा है।
संभल जनपद के ऐंचोड़ा कंबोह में कल्कि धाम के शिलान्यास के लिए 19 फरवरी का दिन तय किया गया है। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम द्वारा आमंत्रित किये जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी एक्स पर संदेश लिखकर आयोजन में शामिल होने का संकेत दे चुके हैं। भव्यता के साथ कल्कि धाम के शिलान्यास की तैयारी की जा रही है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम संतों व राजनीतिक दिग्गजों को समारोह में आमंत्रित करने में जुटे हैं। रविवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम ने दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आमंत्रण पत्र सौंपा। इससे पहले उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी व राष्ट्रीय प्रवक्ता बाबा हठयोगी से मिलकर आमंत्रण पत्र सौंपकर आयोजन में शामिल होने का आग्रह किया। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि, कैलाशानंद गिरि व परम पूज्य सद्गुरू ऋतेश्वर जी महाराज से भी भेंट कर उन्हें आमंत्रित किया।
अफसरों ने देखी व्यवस्थाएं,सफाई अभियान शुरु
संभल। कल्कि महोत्सव के शिलान्यास को लेकर पुलिस प्रशासन की गंभीरता का आलम यह है कि रविवार को छुट्टी के बावजूद अफसर दिन भर ऐंचोड़ा कम्बोह में मौजूद रहे। एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी ने आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं का खाका तैयार किया। जिला पंचायत राज अधिकारी ने आयोजन स्थल के आसपास व गांव में सफाई अभियान की शुरुआत कराई। वहीं एक्सईएन पीडब्ल्यूडी ने आयोजन स्थल पर बैरिकेडिंग व हेलीपैड की व्यवस्थाओं को देखा।
ये भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू शॉर्ट चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर, टीम में मैकडरमॉट को मिली एंट्री