पीलीभीत: तेंदुए के सिर में मिले फ्रेक्चर, 20 घंटे पुराना था शव

पीलीभीत: तेंदुए के सिर में मिले फ्रेक्चर, 20 घंटे पुराना था शव

पीलीभीत, अमृत विचार। माला जंगल के समीप एक नाले के पास मिले तेंदुए की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई थी। इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किया गया है। पशु चिकित्सकों के मुताबिक तेंदुए के सिर में फ्रेक्चर पाए गए हैं। टक्कर से तेंदुए का सिर बुरी तरह कुचल गया है।

गजरौला क्षेत्र के गांव भूड़ा सरैंदा में नाले के समीप शुक्रवार शाम एक मादा तेंदुए का शव मिला था। उधर से गुजर रहे ग्रामीणों ने इसकी सूचना सामाजिक वानिकी प्रभाग के वनकर्मियों को दी थी। पीलीभीत रेंज के डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया था। टीम तेंदुए को शव को लेकर पीलीभीत रेंज चली गई। उच्चाधिकारियों ने तेंदुए के शव के पोस्टमार्टम के लिए तीन पशु चिकित्सकों की टीम गठित की थी।  

इधर शनिवार को पैनल में शामिल पीटीआर के पशु चिकित्सक डॉ. दक्ष गंगवार, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद आदि ने तेंदुए का पोस्टमार्टम किया। पशु चिकित्सकों के मुताबिक बाघिन की सिर की हड्डी में फ्रेक्चर पाए गए गए है। सिर बुरी तरह कुचला पाया गया है। संभवता किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। तेंदुए का शव 18 से 20 घंटे पुराना होना पाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद तेदुए के शव को दफन कर दिया गया।

चिकित्सकों के तीन सदस्यीय पैनल द्वारा तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। तेंदुए के सिर की हड्डी में फ्रेक्चर पाए गए हैं। किसी वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई  है। - पीयूष मोहन श्रीवास्तव, वन क्षेत्राधिकारी, पीलीभीत रेंज

ये भी पढे़ं- पीलीभीत के औद्योगिक विकास में आई जान, 12 प्रोजेक्टों ने भरी उड़ान

 

 

ताजा समाचार

Ayodhya Ramayana University: संस्कृति और आधुनिकता का संगम होगा रामायण विश्वविद्यालय, जानिए इसकी खासियत
महाकुंभ-2025: स्नाइपर्स और एनएसजी कमांडो करेंगे दुनिया की बड़ी हस्तियों और राजनयिकों की सुरक्षा, शहर में चप्पे-चप्पे होगी चैकिंग
बरेली : प्रदेश का सबसे बड़ा सालिडवेस्ट मैनेजमेंट प्लांट होगा सरथापुर, टेंडर की प्रक्रिया शुरु
कानपुर में प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी ने भी खुदकुशी का किया था प्रयास: बोला- संबंध बनाने के दौरान भी बॉयफ्रेंड का आया कॉल...
देहरादून: उत्तरकाशी में पहली बार सिलिका रेत के खनन की योजना, 15 लाख टन निकालने का लक्ष्य
धोखाधड़ी का मामला: रेमो डिसूजा, उनकी पत्नी ने लोगों से की अफवाह न फैलाने की अपील, जानें पूरा मामला