बरेली: यूपीएससी परीक्षा के लिए चलाई जाएंगी छह परीक्षा स्पेशल ट्रेनें

बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशनों से शनिवार रात को गंतव्य के लिए रवाना होंगी। सभी परीक्षार्थियों से सामान्य शुल्क ही वसूला जाएगा। इसके अलावा कोई भी …

बरेली, अमृत विचार। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के लिए उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल ने छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। ये सभी ट्रेनें अपने निर्धारित स्टेशनों से शनिवार रात को गंतव्य के लिए रवाना होंगी। सभी परीक्षार्थियों से सामान्य शुल्क ही वसूला जाएगा। इसके अलावा कोई भी अतिरिक्त शुल्क उन पर नहीं लगाया जाएगा।

रविवार को देश भर में 72 शहरों में यूपीएससी परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा दो पालियों में कराया जाएगा। पहली पाली सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू होकर 11:30 बजे खत्म होगी और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे शुरू होकर 04:30 बजे खत्म होगी। परीक्षा के लिए बनाए गए 72 परीक्षा केंद्रों में से बरेली, लखनऊ, गाजियाबाद और देहरादून भी शामिल है। मुरादाबाद मंडल ने अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए बरेली से गाजियाबाद, बरेली से लखनऊ, बालामऊ से बरेली, बरेली से देहरादून और मुरादाबाद से देहरादून के लिए छह जोड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए अथ्यर्थियों को अपना प्रवेश पत्र दिखाना होगा। सभी प्रमुख स्टेशनों पर इन गाड़ियों का ठहराव रहेगा।