Chitrakoot में भूमाफिया ने वृद्ध के साथ किया खेल... पांच लाख में दो करोड़ की जमीन का कराया एग्रीमेंट, एक आरोपी निकला रिश्तेदार
चित्रकूट में पांच लाख में बुजुर्ग की दो करोड़ की जमीन का एग्रीमेंट कराया।

चित्रकूट में पांच लाख में बुजुर्ग की दो करोड़ की जमीन का एग्रीमेंट कराया। जब बैनामा की नोटिस आई तो पीड़ित वृद्ध और परिजनों के होश उड़े। उच्चाधिकारियों को पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई।
चित्रकूट, अमृत विचार। गरीबों और बेसहारों को ठगने वालों की कमी नहीं। ऐसे लोगों का जमीन भी मर जाता है। वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के बहाने एक 85 साल के वृद्ध को भूमाफिया मुख्यालय ले आए। आरोप है कि इन लोगों ने उसकी दो करोड़ की जमीन का एग्रीमेंट महज पांच लाख में करा लिया। बैनामा कराने की नोटिस मिली तो वृद्ध के परिजनों को इसकी जानकारी हुई। इन लोगों ने अधिकारियों से न्याय की गुहार की है।
मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र के पथरौडी गांव निवासी गोबरा प्रसाद पुत्र कलुआ का है। 85 साल के गोबरा ने बताया कि वह ठीक से चलने फिरने व सुनने में असमर्थ है। उसके एक पुत्र की मृत्यु हो चुकी है। दूसरा पुत्र दिव्यांग है। उसने बताया कि गांव के ही दो युवक उसे वृद्धावस्था पेंशन दिलाने के बहाने मुख्यालय लेकर गए।
उसे कई जगह लेकर गए और अंगूठा निशान लगवाकर हाईवे किनारे की लगभग सौ फिट की भूमि का एग्रीमेंट पांच लाख रुपये में करा लिया। उसका कहना है कि उसे पता चला है कि उसके खाते में इन लोगों ने पांच लाख रुपये भेजे हैं। बताया कि जमीन में कई काश्तकारों का हिस्सा है और इसका वाद भी मंडलायुक्त बांदा कार्यालय में चल रहा है। उसने बताया कि आरोपियों में से एक उसका रिश्तेदार भी है।
आरोपी प्लाट की दलाली का काम करते हैं। उसने इस संबंध में मुख्य सचिव, डीजीपी, मंडलायुक्त, डीआईजी, जिलाधिकारी आदि को पत्र भेजकर सभी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार की है।
कोर्ट की शरण ले शिकायतकर्ता- उप निबंधक
इस संबध में रजिस्ट्री विभाग के उप निबंधक राजेश सिंह ने कहा कि एग्रीमेंट में नियमानुसार स्टांप लगाए गए हैं। उनके विभाग की इसमें कोई भूमिका नहीं है। खरीदार और विक्रेता दोनों के सामने बयान लेकर लिखापढ़ी होती है। अगर विक्रेता को आपत्ति है तो वह कोर्ट की शरण लेकर इसे निरस्त भी करा सकता है।