MJPRU: नए कॉलेज या पाठ्यक्रम खोलने के लिए 5 फरवरी तक करना होगा आवेदन

बरेली, अमृत विचार। शासन के आदेश पर रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने नए कॉलेज या पाठ्यक्रम शुरू करने संबंधी निर्देश जारी कर दिए हैं। कॉलेजों को इसके लिए 5 फरवरी तक आवेदन करना होगा। 18 मई तक विश्वविद्यालय को संबद्धता प्रदान करनी होगी।
कुलसचिव की ओर से जारी पत्र के मुताबिक शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए नए महाविद्यालयों या संस्थानों को खोलने और महाविद्यालयों में स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर के अतिरिक्त पाठ्यक्रमों या विषयों को शुरू करने के लिए शासन ने 15 सितंबर 2023 को जारी समय सारिणी के आदेश में संशोधन किया है। इसके तहत 5 फरवरी तक विश्वविद्यालय में अनापत्ति प्रस्ताव ऑनलाइन जमा करना होगा। 20 फरवरी तक प्रस्तावों के भूमि संबंधी अभिलेखों का राजस्व विभाग से सत्यापन कराया जाएगा। अनापत्ति आदेश 29 फरवरी तक ऑनलाइन जारी किया जाएगा।
अनापत्ति पर 10 मार्च तक शासन में अपील कर सकते हैं। शासन से 20 मार्च तक अपील निस्तारित की जाएगी। निरीक्षण मंडल का गठन 5 अप्रैल तक करना होगा। निरीक्षण मंडल को 30 अप्रैल तक रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी और 18 मई तक विश्वविद्यालय को संबद्धता प्रदान करनी होगी। संबद्धता के संबंध में 31 मई तक शासन में अपील कर सकेंगे और शासन स्तर से 20 जून तक अपील का निस्तारण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- बरेली: बारिश से फाल्ट, बिजली गुल होने के साथ फुंके उपकरण