बरेली: बारिश से फाल्ट, बिजली गुल होने के साथ फुंके उपकरण
बरेली, अमृत विचार। बारिश के चलते शहर से लेकर देहात तक में बिजली का संकट रहा। कहीं तेज वोल्टेज आने से उपकरण फुंक गए तो कहीं पूरा दिन बिजली का संकट बना रहा।
नवादा शेखान और सुभाषनगर में कई घरों में तेज धमाके के साथ उपकरण फुंक गए। शहर में एक लाख से अधिक उपभोक्ता बिजली कटौती होने से परेशान हुए। सुभाष नगर के रामनारायण डेयरी वाली गली में बिजली के पोल में करंट की चपेट में आकर सांड़ और किला में गाय की मौत हो गई।
शहर में बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की दोपहर तक होती रही। इससे बिजली व्यवस्था फेल हो गई। कई उपकेंद्रों पर फाल्ट होने से बिजली गुल हो गई। रामपुर गार्डन, कुतुबखाना उपकेंद्र के बलावा सिविल लाइंस, सुभाषनगर, शहदाना, पुराना शहर, महानगर, नकटिया और कांधरपुर में रात 12 बजे से गुरुवार की शाम तक बिजली का संकट बना रहा। रामपुर गार्डन, कुतुबखाना उपकेंद्र से जुड़े क्षेत्रों में भी पूरा दिन बिजली गुल रही। शाम पांच बजे के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी।
तेज वोल्टेज में फुंके उपकरण
सुभाषनगर, नवादा शेखान, कटरा चांद खां में आपूर्ति बहाल हुई तो तेज वोल्टेज से घरों में लगे कई उपकरण फुंक गए। सुभाषनगर के जितेन्द्र आंनद,राजकुमार टंडन ने बताया कि तेज वोल्टेज आने से टयूबलाइट और दो सीएफएल फुंक गई। शिकायत करने के बाद भी कोई कर्मचारी देखने के लिए नहीं आया। रेशव वाजपेई ने बताया कि दुकान पर रखे दो फ्रिज फुंक गए। समरसेबिल के साथ चार- पांच सीएफएल भी फुंक गई।
मोबाइल कर लिए बंद
लंबे समय तक बिजली गुल होने से घरों में लगे इनवर्टर भी जवाब दे गए। लोगों ने जब कर्मचारियों और अधिकारियों को फोन किया तो उनके नंबर ही बंद जाने लगे। यह भी पता नहीं लग सका कि बिजली कितनी देर में बहाल होगी।
ग्रामीण क्षेत्र में भी रहा बिजली का संकट
ग्रामीण क्षेत्र में भी बिजली का संकट रहा। अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया कि बारिश के चलते सिरौली, चुनुआ, मीरगंज ग्रामीण, सिरौली आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रही। दोपहर तक बारिश होने से फाल्ट ठीक करने में समय लगा। बारिश रुकने के बाद कर्मचारियों को भेजकर फाल्ट ठीक कराए गए।
करंट आने से तीन गाय आईं चपेट में
किला उपकेंद्र से जुड़े गुलाबनगर में शक्ति धाम मंदिर के पास पोल में करंट आने से तीन गाय चपेट में आ गईं, जिसमें एक गाय की मौत हो गई। इसके बाद आपूर्ति ठीक हुई तो फेस नहीं आने की दिक्कत से लोग परेशान होते रहे।
बारिश की वजह से कई जगह बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। बारिश रुकने के बाद फाल्ट ठीक कराकर आपूर्ति बहाल कराई गई।-अम्बा प्रसाद, अधीक्षण अभियंता शहरी
ये भी पढे़ं- बरेली: PCS की तैयारी रहे युवक का पेड़ पर निर्वस्त्र लटका मिला शव, हत्या की आशंका
