बाराबंकी : महादेवा कॉरिडोर के प्रस्ताव को शासन की हरी झंडी
कैबिनेट की मंजूरी के बाद मिलेगी वित्तीय स्वीकृति
By Jagat Mishra
On
बाराबंकी, अमृत विचार। बहुचर्चित महादेवा कारीडोर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर विकसित करने के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश शासन ने हरी झंडी दे दी है। अभी इस पर कैबिनेट की मोहर लगना बाकी है। इसके बाद वित्त विभाग को स्वीकृत के लिए भेजा जाएगा। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद महादेव कॉरिडोर के लिए जो प्रस्ताव तैयार किया था। उसे शासन ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।
शासन की स्वीकृति मिलने के बाद अब इसे कैबिनेट की बैठक में रखा जाएगा। महादेवा कॉरिडोर के लिए भूमि का चिन्हांकन पहले ही जिला प्रशासन कर चुका है। इसकी परिधि में आने वाले भवन भी चिन्हित किया जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें -अमेठी : ओपीडी में नहीं मिले डॉक्टर और फार्मासिस्ट, सीएमओ ने लगाई फटकार