बरेली: टोना टोटका से हुई प्रेमी की मौत... प्रेमिका के पिता पर मृतक के भाई ने लगाए गंभीर आरोप
बरेली, अमृत विचार। एक युवक ने अपनी भाई की मौत पर उसकी प्रेमिका के पिता को जिम्मेदार ठहराया है। उसका आरोप है कि प्रेमिका के पिता ने उसके भाई के ऊपर टोना-टोटका करा दिया। जिससे उसके भाई की मौत हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराया लेकिन उसका भाई नहीं बचा। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने आरोपी पिता के खिलाफ तहरीर दी है।
दरअसल, थाना फरीदपुर के गांव लौंगपुर निवासी 23 वर्षीय सोनू पुत्र चंद्रपाल कुछ साल पहले पड़ोस में रहने वाली युवती को अपने साथ भगा ले गया था। युवती के पिता ने सोनू पर मुकदजा दर्ज कराया। सोनू को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। उसके बाद जब सोनू जमानत पर छुट कर आया तो घर वालों ने उसे काम करने के लिए दिल्ली भेज दिया।
सोनू के भाई सचिन का आरोप है कि उसके बाद युवती के पिता ने उसके भाई पर टोना-टोटका करा दिया। सोनू को एक शायर दिखाई देता था जो उसके पीछे चाकू लेकर दौड़ता था। सोनू ने अपने परिवार वालों को बताया की युवती के पिता ने उसपर टोना-टोटका कर दिया है। रविवार को हालत बिगड़ने पर उसे शहर के नीजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई। इस दौरान युवती का परिवार वहां से गायब हो गया।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिले में 5247 HIV मरीज, जागरूकता के लिए चलाया जा रहा अभियान