Kanpur: बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो दो लाख दो.... स्कूल से दो छात्र लापता, परिजनों के पास आया फिरौती वाला मैसेज

कानपुर के गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में हाईस्कूल के दो छात्र बुधवार से लापता।

Kanpur: बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो दो लाख दो.... स्कूल से दो छात्र लापता, परिजनों के पास आया फिरौती वाला मैसेज

कानपुर के गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में हाईस्कूल के दो छात्र बुधवार से लापता। शनिवार को लापता एक छात्र की बहन के मोबाइल पर फिरौती का मैसेज आया।

कानपुर, अमृत विचार। गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल के हाईस्कूल के दो छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में बुधवार से लापता है। शनिवार को गोविंद नगर निवासी एक छात्र के परिजनों के पास दो लाख की फिरौती का मैसेज आने पर हड़कंप मच गया। परिजनों ने जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 
मूलरूप से इटावा निवासी शिवनाथ यादव पत्नी निर्मला यादव, बेटा दीपाकंर(15) व दो बेटियों के साथ गोविंद नगर सी ब्लॉक में किराए के मकान में रहते हैं। शिवनाथ पानीपत स्थित एक कंपनी में काम करते हैं। वहीं कानपुर देहात, सिकंदरा राजपुर निवासी किसान संजय कटियार पत्नी संध्या व बेटे साहिल (15) व एक बेटी के साथ गुजैनी स्थित पिपौरी में पिछले दो वर्षों से रहते हैं।
 
दीपाकंर व साहिल गोविंद नगर स्थित वीरेंद्र स्वरूप स्कूल में 10वीं के छात्र हैं। बुधवार सुबह दोनों अपने घरों से स्कूल के लिए निकले थे। साहिल के पिता संजय कटियार ने बताया कि छुट्टी होने के बाद काफी देर तक घर न पहुंचने पर स्कूल में जानकारी की तो पता चला कि साहिल स्कूल नहीं आया था। साथियों व रिश्तेदारों से पता करने के बाद संजय ने गुजैनी थाने में शिकायत की, देर शाम पुलिस ने अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली।
 
शनिवार सुबह दीपांकर की बहन निकिता के मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया कि बेटे को जिंदा चाहते हो तो दो लाख रुपये भेज दो। इससे  परिजनों में हड़कंप मच गया। एडीसीपी अंकिता शर्मा ने बताया कि फिरौती का मैसेज इंटरनेट नंबर से भेजा गया है। छात्रों की तलाश में सर्विलांस समेत चार टीमें तलाश में जुटी हैं।
 
फिरौती का मैसेज आने पर दर्ज की रिपोर्ट 
 
दीपांकर की मां निर्मला ने बताया कि बुधवार से लापता बेटे की जानकारी के लिए वह गोविंद नगर थाने के चक्कर काट रही हैं, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार को जब साहिल की बहन के मोबाइल पर मैसेज आया तो गोविंद नगर पुलिस ने अपहरण की धारा में रिपोर्ट दर्ज की।
 

 

ताजा समाचार

प्रयागराज: मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या बसंत पंचमी पर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे लेटे हनुमान जी के दर्शन, जानें क्यों...
महाकुम्भ में लगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, बीजेपी सासंद ने जताई नाराजगी, जानिए क्या बोले साधु-संत
लखनऊ: गाय का शिकार करने के बाद ग्रामीण आबादी के बीच घूम रहा बाघ
महाराष्ट्र के नासिक में भीषण हादसा: ट्रक और टेम्पो की टक्कर में आठ लोगों की मौत, कई घायल
सरकारी डॉक्टरों पर कसेगा शिकंजा, नहीं चलेगी प्राइवेट प्रैक्टिस, उच्च न्यायालय की टिप्पणी के बाद जागा प्रशासन
दिल्ली चुनाव: BJP के सीएम फेस पर केजरीवाल के दावे को रमेश बिधूड़ी ने बताया निराधार, कहा- मैं भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा....