बरेली: शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर की भमोरा में सड़क हादसे में मौत

भमोरा/ शाहजहांपुर अमृत विचार : शाहजहांपुर पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अरविंद गोस्वामी (55) की शनिवार शाम को भमोरा में सड़क हादसे में मौत हो गई। वह मुख्यमंत्री के कार्यक्रम से ड्यूटी कर लौट रहे थे। शाहजहांपुर पुलिस लाइंस के प्रतिसार निरीक्षक सतीश चंद्र ने बताया कि अरविंद गोस्वामी 24 जनवरी को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में वीआईपी ड्यूटी में बदायूं गए थे। ड्यूटी के बाद शनिवार की शाम बाइक से वापस लौट रहे थे।
बल्लिया-देवचरा रोड पर तखतपुर गांव के पास सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा जहां मृत घोषित कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि अरविंद मूल रूप से आगरा के थाना एतमा दौला क्षेत्र के मोहल्ला कटरा वजीद खां के निवासी थे। उन्होंने बदायूं से 23 अक्टूबर 2023 को तबादले पर यहां पुलिस लाइंस में आमद कराई थी, तब से यहीं तैनात थे। उनके परिजनों को सूचना भेज दी गई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: पांच हजार की रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन गिरफ्तार