बरेली: पांच हजार की रिश्वत लेते जेई और लाइनमैन गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

बरेली, अमृत विचार : एंटी करप्शन की टीम ने बिजली विभाग के जेई सूरज पाल गुप्ता और लाइनमैन (कुली) नरेन्द्र सिंह रावत को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एंटी करप्शन इंस्पेक्टर इश्तियाक वारसी ने दोनों आरोपियों समेत बिजली विभाग के एसडीओ राम जगत वर्मा के खिलाफ सुभाषनगर थाने में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है।

सुभाषनगर में नवजीवन अपार्टमेंट निवासी परमीत सिंह मकान बनवा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने अपने पड़ोसी के घर से बिजली ले रखी है। चेकिंग के दौरान बिजली विभाग के जेई सूरज लाल गुप्ता और लाइनमैन नरेंद्र सिंह रावत ने इसे बिजली चोरी बताते हुए दबाव बनाय और 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। रुपये न देने पर रिपोर्ट दर्ज करा कर जेल भेजने की धमकी देने लगे।

जिससे परेशान होकर परमीत सिंह ने एंटी करप्शन टीम से शिकायत की। टीम के साथ शुक्रवार को आरोपियों को रुपये देने पहुंचे तो टीम ने रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद टीम ने दोनों आरोपियों समेत एसडीओ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: रात में कोहरे की वजह से देरी से पहुंचीं ट्रेनें, जंक्शन पर ट्रेनों के इंतजार में ठिठुरते रहे यात्री

संबंधित समाचार