अमेठी: राज्यमंत्री सुरेश पासी ने डीएम के साथ की समीक्षा बैठक

अमेठी, अमृत विचार। क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जगदीशपुर रानीगंज संपर्क मार्ग में किसानों को मिल रहे कम मुआवजे को लेकर डीएम के साथ कलेक्टर सभागार में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को मिल रहे मुआवजे में कमी को लेकर रही उन्होंने कहा किसानों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि …
अमेठी, अमृत विचार। क्षेत्रीय विधायक और राज्यमंत्री सुरेश पासी ने जगदीशपुर रानीगंज संपर्क मार्ग में किसानों को मिल रहे कम मुआवजे को लेकर डीएम के साथ कलेक्टर सभागार में बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य किसानों को मिल रहे मुआवजे में कमी को लेकर रही उन्होंने कहा किसानों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि किसान देश के अन्नदाता है और जाड़ा गर्मी बरसात दिन रात मेहनत कर के अनाज उत्पन्न करते हैं। उसी अनाज से पूरे देश का भरण पोषण होता है। ऐसे में किसानों की हित के लिए पार्टी और मैं सदैव तत्पर हूं और रहूंगा।
उन्होंने संबंधित सभी अधिकारियों कर्मचारियों को निर्देशित किया कि किसानों को मिल रहे मुआवजे में आ रही अड़चनों को दूर किया जाए जो भी विसंगतियां हैं उन्हें सुधारा जाए तथा किसानों को सरकार के मानक के अनुरूप उचित मुआवजा मिलना सुनिश्चित किया जाए। एनएच 330A जगदीशपुर- अयोध्या राजमार्ग में रानीगंज बाजार में मिल रहे कम मुआवजे के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार गौरीगंज में रानीगंज बाजार के सम्मानित भू स्वामियों एवं व्यापारियों को साथ लेकर जिला अधिकारी अमेठी के साथ समीक्षा बैठक की और संबंधित अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराते हुए उसके निराकरण करने के लिए निर्देशित किया।