मुरादाबाद: शहर में 7 तो देहात में 10 घंटे हजारों उपभोक्ताओं की बिजली रही गुल
दो घंटे बाद मिला भूमिगत केबल में लगा कट, सुबह को बिजली की कटौती से परेशान रहे लोग, काशीपुर मार्ग पर बसे गांव गोट, भैसिया एकता विहार समेत 10 गांवों में रहा बिजली का संकट

मुरादाबाद, अमृत विचार। बिजली विभाग की बरेली-मुरादाबाद हाईवे पर बिछी भूमिगत हाईटेंशन केबल अज्ञात कारण से कट गई। जिससे रामपुर दौराहे से काशीपुर जाने वाले मार्ग पर बसे आधा दर्जन से अधिक गांवों में रहने वाले हजारों उपभोक्ताओं की सुबह तक बिजली गुल रही। वहीं शहर में गुलाबबाड़ी व कटघर के कई मोहल्ले में हजारों की संख्या में रहने लोगों की सुबह तक बिजली आपूर्ति गुल रही। लोगों को सुबह कई घंटे बिजली कटौती के कारण परेशानियां उठानी पड़ी।
शनिवार को सुबह से शहर और देहात के हजारों उपभोक्ताओं की बिजली गुल रही। लोगों की जब आंख खुली तो इनवर्टर बैटरे के डिस्चार्ज होने के ध्वनि संकेत बजते सुनाई पड़े और कुछ देर में इनवर्टर ने अपना कार्य बंद कर दिया। मुरादाबाद-बरेली हाईवे पर भूमिगत बिछी हाईटेंशन विद्युत लाइन में कट लग गया। जिससे काशीपुर मार्ग पर बसे गांव गोट, भैसिया एकता विहार समेत 10 गांव की बिजली गुल हो गई। सुबह से लोग बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण जानने के लिए बिजली कर्मचारियों को फोन करने में जुट गए।
सूचना मिलने पर बिजली विभाग की टीम ने हाईवे पर कट लगने वाली जगह की तलाश की। दो घंटे में बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट का पता लगाया। जिसके बाद कर्मचारियों ने 12 बजे केबल में लगे कट को जोड़कर बिजली सुचारू की। इन गांव के लोगों को 10 घंटे से अधिक बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। वहीं, गुलाबबाड़ी विद्युत केंद्र से दो सौ मीटर की दूरी पर तारों में फाल्ट हो गया। जिससे गुलाबबाड़ी और कटघर के दो मोहल्लों छोटी मंडी और पचपेड़ा के रहने वाले हजारों उपभोक्ताओं की रात 3 बजे से बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिसके बाद सुबह 10 बजे बिजली कर्मचारियों ने फाल्ट से टूटे तारों को सही किया।
मुख्य अभियंता आरके बंसल ने बताया कि हाईवे पर भूमिगत केबल कट गई जिससे काफी बड़े क्षेत्र की बिजली व्यवस्था प्रभावित रही। सुबह बिजली कर्मचारियों की टीम भेजकर केबल को जुड़वाया गया। गुलाबबाड़ी विद्युत केंद्र पर ओवर लोडिंग होने से तार हीट होने पर फाल्ट हो गया। जिससे तार टूट गए थे। सुबह बिजली कर्मचारियों ने जाकर तार जोड़ दिये हैं। अब आपूर्ति सुचारू है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बढ़ता प्रदूषण मानव के लिए हानिकारक, नारा लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन