मुरादाबाद : बढ़ता प्रदूषण मानव के लिए हानिकारक, नारा लेखन प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

नारा लेखन प्रतियोगिता की प्रतिभागी छात्राओं के साथ महाविद्यालय की प्रोफेसर...
मुरादाबाद, अमृत विचार। गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज मुरादाबाद की 'पर्यावरण संरक्षण एवं जनसंख्या शिक्षा समिति' की और से प्रदूषण नियंत्रण विषय पर नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें मीनाक्षी सागर, निशा, पिंकी, नीतू सिंह, दीपांशी व्यास, नेहा, युक्ति, नेहा यादव, रजिया, सीतू, अंजलि, प्राची, राधिका आदि 25 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रोफेसर चारू मेहरोत्रा ने छात्राओं को विभिन्न कारणों से होने वाले प्रदूषण तथा उसके दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि बढ़ता हुआ प्रदूषण मानव एवं जीव जंतुओं के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है। महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ अंजना दास ने भी छात्राओं को प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताते हुए प्रदूषण नियंत्रण के उपायों को अपनाने के लिए जागरूक रहने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संयोजन समिति की संयोजिका प्रो अंशु सरीन, सह संयोजिका प्रो. किरन त्रिपाठी और सदस्याओं प्रो. एकता भाटिया , डा. इन्दु सिंह राजपूत, डा. सीमा मलिक, डा. प्रेमलता कश्यप , डा. रेनू शर्मा, शिवानी गुप्ता और डा. सीमा रानी ने किया।
केजीके महाविद्यालय में शिक्षक संघ का हुआ गठन
केजीके महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में शनिवार को शिक्षकों की एक बैठक हुई। इसमें सर्वसम्मति से महाविद्यालय शिक्षक संघ का गठन किया गया। निर्वाचन अधिकारी प्रोफेसर जीसी पाण्डेय रहे। अध्यक्ष पद पर प्रोफेसर ममता रानी, उपाध्यक्ष पद पर प्रोफेसर जगदम्बे यादव और डॉ नवीन कुमार पाण्डेय, सचिव पद पर डाॅ राजकुमार सोनकर , संयुक्त सचिव पद पर डाॅ मोहम्मद राशिद और डॉ रुचि और कोषाध्यक्ष पद पर डाॅ सुनील कुमार त्रिपाठी को सर्वसम्मति से चुना गया।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : टीएमयू में भर्ती महिला के दोनों बेटों ने अस्पताल में की चोरी, एक पकड़ा गया