बरेली: शहर में छुट्टा पशुओं का आतंक, आए दिन लोगों पर हमले तो कहीं फसल कर रहे बर्बाद

बरेली: शहर में छुट्टा पशुओं का आतंक, आए दिन लोगों पर हमले तो कहीं फसल कर रहे बर्बाद

बरेली, अमृत विचार। लंबे समय से छुट्टा गोवंश लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। जो आए दिन हमला कर लोगों को घायल कर रहे हैं। जबकि बीते महीने में तीन लोगों की जान भी ले चुके हैं। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सड़क से लेकर खेतों तक इनकी धमाचौकड़ी मची हुई है। जिसके चलते किसान दिन-रात जागकर छुट्टा गोवंशों से अपनी फसल की रखवाली कर रहे हैं। बावजूद इसके जिम्मेदार अधिकारी ऐसे सभी गोवंशों को गौशाला भेजने के हवा हवाई दावे करके अपनी पीठ थपथपा रहा है।  

+65+654654

दरअसल, सरकार की ओर से छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही इनके सड़कों पर नजर आने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी है। लेकिन फिर भी शासन के सारे आदेश और निर्देश नाकाफी साबित हो रहे हैं। शहर से लेकर गांव तक छुट्टा पशुओं को आसानी से घूमते देखा जा सकता है। आलम यह है कि खेतों में पशु फसलों को तबाह कर रहे हैं। जबकि सड़क पर ऐसे पशु हादसों की वजह बन रहे हैं। जिससे राहगीर और किसान दोनों ही परेशान हैं। जिला प्रशासन की ओर से इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है, लेकिन उस पर फोन करने के बाद भी कुछ हासिल नहीं होता।

हालांकि शहर में छुट्टा गोवंशों के लिए आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं। जिनमें लगभग तीन हजार से अधिक पशुओं को रखा गया है। इसके बाद भी सड़कों पर काफी संख्या में पशु टहलते देखे जाते हैं। शहर में कई चौराहों में सुबह से शाम तक जगह-जगह छुट्टा पशु बैठे हुए आसानी से मिल जाएंगे। जो हादसों की वजह बन रहे हैं। जबकि छुट्टा पशुओं के हमले में कई लोगों की जान भी जा चुकी है। 

ऐसी ही एक घटना 24 जनवरी बुधवार को बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर में हुई, जहां मार्निग वॉक से लौट रहे रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे को घर से कुछ ही दूरी पर एक सांड ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने उनको इलाज लिए निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बुधवार सुबह से शुरू हुऐ सांड का तांडव रात तक चला, जिसमें 12 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। इस दौरान लोग सांड को पकड़ने के लिए सुबह से शाम तक नगर निगम के अधिकारियों को फोन करते रहे, लेकिन अधिकारी बेपरवाह बने रहे और 12 घटे बाद टीम संजय नगर पहुंची, जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी और सांड के डर से अपने घरों में ही दुबके रहे।

वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज समाजवादी पार्टी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- सांड लेंगे निर्दोषों की जान, ये भी है बीजेपी की गारंटी! बरेली में सुबह टहलने निकले रिटायर्ड गन्ना प्रबंधक कृष्णानंद पांडे को सांड ने पटककर मार डाला, हृदयविदारक। सदन में भाजपाई इन आवारा जानवरों को नंदी बोलकर जनता की आस्था को अपमानित करते हैं और अपनी नाकामी छुपाते हैं।

24 जनवरी को सांड के हमले की घटना सूत्रों से प्राप्त हुई। टीम के देरी से पहुंचने की जांच की जाएगी। अगर ऐसा कुछ सामने आता है तो कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम के ओर से लगातार अभियान चलाकर छुट्टा पशुओं को पकड़ा जा रहा है, मगर किसी भी तरह का शहर में बॉर्डर न होने के कारण बाहरी पशु यहां घुस आते हैं। मगर इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए छुट्टा पशुओं को पकड़ने के अभियान लगातार चलते रहेंगे---निधि गुप्ता वत्स, नगर आयुक्त।

यह भी पढ़ें- बरेली: अयोध्या की तरह भव्य, नव्य और दिव्य बनेगी नाथ नगरी, सुशोभित होंगे चार नाथ द्वार

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी