बाराबंकी: सीडीओ ने चार आशाओं की सेवा समाप्त करने के निर्देश, चिन्हित होंगी काम न करने वाली आशाएं
171 आशाओं ने एक भी बिल वाउचर नहीं जमा किया

बाराबंकी, अमृत विचार। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) एकता सिंह ने बुधवार को चार आशाओं की सेवा समाप्त कर दी है। बनीकोडर ब्लॉक की इन चार आशाओं ने एक भी प्रसव नहीं कराया था। सीडीओ जिला स्वास्थ्य समिति (शासी निकाय) की समीक्षा कर रही थीं। आशाओं से संबंधित बिल वाउचर की समीक्षा करते हुए पाया कि 171 आशाओं ने अभी तक एक भी बिल वाउचर नहीं जमा किया है, जिसके लिए उन्होंने बनीकोडर ब्लॉक की चार आशाओं को एक भी प्रसव न कराने के कारण टर्मिनेट करने व आभा आईडी बनाने को लेकर सख्त निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी एमओआइसी अपनी आशाओं को सक्रिय करें, जिससे उनके स्तर पर होने वाली लापरवाही न होने पाए और योजनाओं में किसी भी प्रकार की पेंडेंसी ना रहे। टीकाकरण को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य शत प्रतिशत कराना एवं छूटे हुए बच्चों और लाभार्थियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें।
जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत शत प्रतिशत लाभार्थियों का भुगतान कराया जाए। जो आशाएं अपना कार्य पूर्ण रूप से नहीं कर रही हैं ,उनको चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई संज्ञान में लाई जाए। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभ दिया जाए। उन्होंने आशाओं का भुगतान शत प्रतिशत कराने व आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने में तेजी लाई जाए।
इस अवसर पर मुख्य मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवधेश यादव , सीएमएस पुरुष जिला अस्पताल , सीएमएस महिला जिला अस्पताल, समस्त एसीएमओ, डिप्टी सीएमओ, जिला कार्यक्रम अधिकारी, डीपीएम सहित समस्त चिकित्सा अधीक्षक आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-वाराणसी कोर्ट का आदेश- एएसआई सर्वे रिपोर्ट दोनों पक्षों को उपलब्ध कराएं हिंदू पक्ष के वकील